Monday, November 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशडीजल निकालते हुए ड्राइवर गिरफ्तार: मैहर में ढाबे से 770 लीटर...

डीजल निकालते हुए ड्राइवर गिरफ्तार: मैहर में ढाबे से 770 लीटर डीजल जब्त – Maihar News


मैहर पुलिस ने अवैध डीजल बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबूजी ढाबे में अवैध डीजल बिक्री हो रही है। चौकी प्रभारी झुकेही उपनिरीक्षक संतोष उलाड़ी ने दल-बल के साथ एनएच 30 पर पथरहटा गांव के पास स्थित बाबूजी ढाबे पर छापा

.

ढाबे की पार्किंग में एक पेट्रोल-डीजल टैंकर (MP19HA6787) खड़ा मिला। टैंकर ड्राइवर विनोद यादव (30) टैंकर से पाइप डालकर डीजल निकाल रहा था। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह जबलपुर के शहपुरा भिटोनी स्थित इंडियन ऑयल डिपो से धर्मेंद्र सिंह बराज के पेट्रोल पंप के लिए डीजल ले जा रहा था। उसने मालिक को बिना बताए 30 लीटर डीजल चोरी कर ढाबा मालिक अमर शिवहरे (35) को बेचा।

पुलिस ने जब ढाबे के अंदर बने बंद कमरे की जांच की तो वहां 5 ड्रमों में 770 लीटर डीजल मिला, जिसकी कीमत 71,610 रुपए है। पुलिस ने डीजल को सील कर अपने कब्जे में ले लिया। ढाबा मालिक और टैंकर चालक दोनों के खिलाफ ईसी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने डीजल का टैंकर पकड़ा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments