Tuesday, November 4, 2025
Homeदेशथप्पड़ों की राजनीत‍ि: ओडिशा में कमिश्नर को पीटा, कोटा में साहब ने...

थप्पड़ों की राजनीत‍ि: ओडिशा में कमिश्नर को पीटा, कोटा में साहब ने पीट डाला


Last Updated:

सत्‍ता सिर चढ़कर बोल रही. एक तरफ ओडिशा में जनसुनवाई के दौरान बीजेपी नेताओं ने निगम कमिश्नर को दफ्तर में घुसकर थप्पड़, मुक्के और लातों से पीटा, तो दूसरी ओर राजस्थान के कोटा में पुलिस थानेदार ने सड़क किनारे दुकान…और पढ़ें

ओड‍िशा से लेकर कोटा तक एक ही तरह के नजारे.

हाइलाइट्स

  • ओडिशा में जनसुनवाई के दौरान BMC कमिश्नर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीटा.
  • कोटा में SHO ने दुकानदार को थप्पड़ मारा, युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस घसीट ले गई.
  • सत्ता पक्ष और प्रशासन दोनों हाथ छोड़ चुके, अब आम जनता भी जवाब थप्पड़ से दे रही.
इन दिनों थप्पड़ों की एक अलग ही सियासत चल रही. अफसर ने बात नहीं मिली तो नेताजी ने अपने गुंडों के साथ मिलकर पीट द‍िया. मौका जब अफसर को मिला तो वह आम आदमी पर टूट पड़ा. कहानी ओड‍िशा और राजस्‍थान की है. जहां एक ओर देश के कई हिस्सों में नेता और अधिकारी जनता पर हाथ उठाते नजर आ रहे हैं, वहीं ओडिशा में मामला उलटा पड़ गया. यहां जनता नहीं, बल्कि नेता खुद अफसर पर टूट पड़े. तो दूसरी ओर राजस्‍थान के कोटा में एक पुल‍िस अफसर ने दुकानदार को ऐसा पीटा क‍ि वो बेहोश हो गया. जहां राजस्थान के कोटा में एक पुलिस अफसर दुकानदार को थप्पड़ मारकर घसीटता है और बाद में मामले की जांच बैठती है, वहीं ओडिशा में नेताओं की हिंसा पर सिर्फ सस्पेंशन?

पहला मामला ओड‍िशा का. भुवनेश्वर नगर निगम के दफ्तर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक जनसुनवाई बैठक के दौरान बीजेपी समर्थकों ने अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को थप्पड़, मुक्के और लातों से पीट दिया. वीडियो वायरल हुआ और अब राजनीतिक तूफान भी उठ गया. मंगलवार को ओडिशा बीजेपी ने 5 कार्यकर्ताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया, जिनमें कॉर्पोरेटर जीवन राउत भी शामिल हैं. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने जानबूझकर BMC आयुक्त साहू को पीटा, उन्हें खींचते हुए बाहर लाया और जबरन बीजेपी नेता जगन्नाथ प्रधान से माफी मंगवाई. यह घटना सिर्फ एक अफसर की पिटाई नहीं, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर खुली गुंडागर्दी की मिसाल है.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments