दरभंगा में मंगलवार को ज्वेलरी शॉप के मालिक की हत्या कर दी गई। वे अपनी दुकान से शाम करीब 7 बजे निकले थे। दुकान में स्टाफ मौजूद था। दुकान से थोड़ी दूर गए होंगे, तभी अपराधियों ने रास्ते में घेर लिया और फायरिंग कर दी।
.
वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। मृतक लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज दारू भट्टी निवासी राहुल कुमार (32) हैं। जिन्हें इलाज के लिए तुरंत डीएमसीएच ले जाया गया। वहां से फिर परिजन निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार खोखे बरामद किए हैं। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर जांच-पड़ताल की है। घटना एपीएम थाना क्षेत्र के हाजीपुर के पास की है।
वारदात के बाद मौके पर जुटी भीड़।
रोज 8 दुकान बंद करते थे
राहुल की दुकान एपीएम थाना क्षेत्र के बरह्मेत्रा चौक पर है। जिस मकान में उनकी दुकान है, वहां के मालिक हुकूमदेव ने कहा कि राहुल मेरे मकान में करीब 10 साल से दुकान चले रहे हैं। उनके पिता का नाम बबलू है।
राहुल शादीशुदा हैं। उनके 2 बच्चे भी हैं। हर दिन राहुल रात 8 बजे दुकान बढ़ा देते थे, आज वो करीब सात बजे दुकान से निकले थे। मेरी उनके स्टाफ से बात हुई तो उसने कहा कि मालिक बाजार गए हैं। सवा 7 बजे मुझे वारदात की जानकारी हुई।
रात में पेट्रोलिंग गाड़ी नहीं घुमती है। पुलिस से हमें सुरक्षा चाहिए।

लोगों ने हत्या को लेकर आक्रोश
दूसरी ओर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों में हत्या को लेकर आक्रोश है। वे पुलिस से अविलंब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
एपीएम थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी।

