Saturday, July 19, 2025
Homeविदेशदावा-हसीना ने प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश दिया था: तख्तापलट...

दावा-हसीना ने प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश दिया था: तख्तापलट से पहले अफसर से बातचीत का ऑडियो लीक, बोलीं- जहां दिखे, गोली मार दो


ढाका1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले साल 5 अगस्त को बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विद्रोह के बाद शेख हसीना पद छोड़कर भारत भाग गई थीं।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का एक अज्ञात सरकारी अफसर से बातचीत का ऑडियो लीक हो गया है। BBC ने ऑडियो की पुष्टि करते हुए दावा किया है कि पिछले साल तख्तापलट से पहले पूर्व PM ने छात्र प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया था।

फोन कॉल पर शेख हसीना ने कहा, ‘मैंने उन सभी को आज रात गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। सबको कह दिया गया है, जहां भी आपको वे (प्रदर्शनकारी) दिखें, उन्हें पकड़ लीजिए। मैंने अब खुला आदेश जारी कर दिया है। अब वे घातक हथियारों का उपयोग करेंगे। वे जहां भी दिखेंगे, उनको गोली मार देंगे।’

BBC के मुताबिक, यह ऑडियो 18 जुलाई, 2024 को ढाका ​​​​​​में बांग्लादेशी PM के आवास से की गई एक फोन कॉल के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ था। हसीना का ऑडियो इस साल मार्च में लीक हुआ।

BBC ने पुलिस दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि इस कॉल के बाद, ढाका में मिलिट्री-ग्रेड राइफलों का इस्तेमाल किया गया। जुलाई 2024 में बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान लगभग 1,400 लोग मारे गए थे। पूर्व प्रधानमंत्री पर प्रदर्शनों के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध का भी आरोप है।

शेख हसीना की यह फुटेज 5 अगस्त, 2024 की है, जब वे हेलिकॉप्टर से देश छोड़कर भाग गई थीं।

शेख हसीना की यह फुटेज 5 अगस्त, 2024 की है, जब वे हेलिकॉप्टर से देश छोड़कर भाग गई थीं।

PM पद छोड़कर भारत भाग गई थीं हसीना बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कोटा सिस्टम को लेकर छात्रों का बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ था। 5 अगस्त, 2024 को भीड़ ने ढाका में PM आवास पर हमला कर दिया। हालांकि, इससे पहले ही हसीना ने पद और देश, दोनों छोड़ दिया। वे हेलिकॉप्टर से भागकर भारत आ गई थीं।

हसीना पर विद्रोह के दौरान सामूहिक हत्याओं का आरोप है। बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल (ITC) में उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है। ट्रिब्यूनल ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और इस साल 12 फरवरी तक पेश होने का निर्देश दिया था।

अदालत की अवमानना मामले में हसीना को 6 महीने जेल की सजा हालांकि, हसीना अभी भारत में ही हैं। 2 जुलाई को ITC ने अदालत की अवमानना के मामले में हसीना को छह महीने जेल की सजा सुनाई गई। बांग्ला अखबार द डेली स्टार के मुताबिक, ट्रिब्यूनल ने हसीना और एक स्थानीय नेता शकील बुलबुल के बीच हुई फोन बातचीत की जांच करने के बाद यह फैसला सुनाया।

यह बातचीत पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और कई अखबारों ने भी इसे छापा था। इस कथित ऑडियो क्लिप में शेख हसीना को यह कहते सुना गया कि उनके खिलाफ 227 मुकदमे दर्ज हैं, इसलिए उन्हें 227 लोगों को मारने का लाइसेंस मिल गया है।

हसीना के PM पद छोड़ने के बाद अधिकारियों से फोन पर बातचीत के उनके कई ऑडियो लीक हुए हैं। हालांकि, ताजा लीक ऑडियो टेप उनके खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा सबूत है कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों के देखते ही सीधे गोली मारने के आदेश दिए थे।

बांग्लादेश ने भारत से हसीना को डिपोर्ट करने की अपील की बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बनी यूनुस सरकार ने हसीना पर हत्या, अपहरण से लेकर देशद्रोह के 225 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। बांग्लादेश सरकार ने जुलाई में हुई हत्याओं की वजह से शेख हसीना का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया है।

बांग्लादेश भारत से हसीना को डिपोर्ट करने की अपील भी कर चुका है। हालांकि भारत सरकार उनका वीजा बढ़ा चुकी है, जिससे यह साफ हो गया कि उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट नहीं किया जाएगा।

……………………………………..

शेख हसीना से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध का मुकदमा शुरू:बांग्लादेश में ट्रायल TV पर लाइव दिखा रहे; तख्तापलट के बाद से भारत में हैं हसीना

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध से जुड़े आरोपों में ट्रायल शुरू हो गया है। बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (ICT) में रविवार को इन आरोपों को औपचारिक तौर पर दर्ज किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments