Friday, August 1, 2025
Homeदेशदिल्‍ली-एनसीआर में लगातार बारिश से जलभराव, कुछ इलाकों में रोड बंद, ...

दिल्‍ली-एनसीआर में लगातार बारिश से जलभराव, कुछ इलाकों में रोड बंद, बिहार-झारखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट


Last Updated:

IMD Weather Today: देश के तमाम हिस्‍सों में लगातार बारिश हो रही है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा से लेकर दिल्‍ली-एनसीआर, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान.

दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला गुरुवार 31 अगस्‍त 2025 को भी जारी रह सकता है. (फाइल फोटो/PTI)

हाइलाइट्स

  • दिल्‍ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान
  • बिहार-झारखंड से लेकर राजस्‍थान तक में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
  • बिहार-झारखंड से लेकर राजस्‍थान तक में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
IMD Weather Today: मानसून देश के विभिन्‍न भागों में मजबूत है. बंगाल की खाड़ी में लगातार नया सिस्‍टम बनने से मानसून को और मजबूती मिली है. इसका असर दिल्‍ली-एनसीआर में भी देखा जा रहा है. बुधवार देर शाम को देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हुई थी. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो यह सिलसिला गुरुवार 31 जुलाई 2025 को भी जारी रहेगा. सामान्‍य से तेज हवा के साथ बारिश होने के चलते तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को दिल्‍ली का अधिकतम 31 तो न्‍यूनतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में भी तेज बरसात की संभावना जताई गई है. राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार 31 जुलाई 2025 को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 1 अगस्त से 5 अगस्त तक झमाझम बाारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को यूपी, पंजाब, हरियाण, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश के बरेली, बांदा, अलीगढ़, हरदोई, कानपुर, चित्रकूट, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर देहात, फतेहपुर और बिजनौर में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments