Monday, December 1, 2025
Homeदेशदिल्ली कार ब्लास्ट में आया नया मोड़, आतंकी उमर को लेकर हुआ...

दिल्ली कार ब्लास्ट में आया नया मोड़, आतंकी उमर को लेकर हुआ ऐसा खुलासा, जांच की घूम गई सुई


Last Updated:

Delhi Red Fort Car Blast: दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा किया है. आतंकी उमर मोहम्मद को ब्लास्ट से पहले क्नॉट प्लेस इलाके में देखा गया था. इससे पहले वह मयूर विहार में भी था. दावा किया जा रहा है कि उसे विदेशी हैंडलर्स से निर्देश मिल रहे थे.

दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट में हर पल नए खुलासे हो रहे हैं.

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट में हर पल नए खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली में लाल किला के पास कार ब्लास्ट कैसे हुआ, किसने किया, क्या जैश का हाथ है? इन सवालों के जवाब सबूतों के साथ तलाशे जा रहे हैं. अब इस बीच दिल्ली ब्लास्ट केस में ऐसा खुलासा हुआ है, जिससे जांच की पूरी दिशा ही बदल सकती है. जी हां, सूत्रों की मानें तो दिल्ली लाल किला ब्लास्ट केस में जैश का हाथ है. ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी उमर मोहम्मद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था और अब उसककी ब्लास्ट वाले दिन की गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजरें टिकी हुई हैं. उसी से जांच में आगे का रास्ता मिल सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, घटना वाले दिन आतंकी उमर मोहम्मद दिल्ली के प्रमुख इलाकों में सक्रिय था. वह उस दिन चांदनी चौक से पहले अपनी आई-20 कार लेकर दिल्ली के क्नॉट प्लेस इलाके में भी गया था. I-20 कार के साथ उसकी मौजूदगी CCTV फुटेज में कैद हो गई है. इस खुलासे से जांच की सुई अब विदेशी कनेक्शन की ओर घूम गई है, जहां एक हैंडलर बैठकर इस मॉड्यूल को निर्देश दे रहा था. सूत्रों का कहना है कि विदेश में बैठे हैंडलर के इशारे पर ही आतंकी उमर मोहम्मद ने लाल किले पर ब्लास्ट किया.

सुरक्षा एजेंसियों को मिली कामयाबी

सूत्रों के मुताबिक, I-20 कार को लेकर आतंकी उमर मोहम्मद दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में 2:30 बजे के आस पास भी नजर आया था. कार को मयूर विहार इलाके में भी CCTV में देखा गया है. जांच में सामने आया है कि इस मॉड्यूल का हैंडलर विदेश में बैठा हुआ था, जो अलग-अलग सोशल मीडिया एप के जरिए इस जैश के मॉड्यूल को निर्देश दे रहा था. बहरहाल, दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ी सफलता यह है कि विदेश में बैठे इस हेंडलर की पहचान सुरक्षा एजेंसियों ने कर ली.

चांदनी चौक पर कैसे पसरा मातम

बता दें कि सोमवार की शाम को चांदनी चौक के पास लाल किला मेट्रो गेट नंबर एक बर एक कार में धमाका हुआ था. I-20 कार में पहले से विस्फोटक रखा गया था. उस कार में विस्फोट होने से लाल किले के आसपास चीख-पुकार मच गई थी. उस ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 लोग घायल हैं. प्रारंभिक जांच में इसे एक दुर्घटना माना जा रहा था, मगर फॉरेंसिक रिपोर्ट्स में विस्फोटकों के अवशेष मिलने से इसे आतंकी हमले की श्रेणी में डाल दिया गया. अब इस केस की जांच एनआईए कर रही है. सूत्रों का कहना है कि आतंकी उमर मोहम्मद ने कार में खुद को विस्फोटकों के साथ उड़ा लिया. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो उमर मोहम्मद जैश-ए-मोहम्मद के एक सक्रिय मॉड्यूल का हिस्सा था. उसका फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से कनेक्शन था.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedelhi

दिल्ली ब्लास्ट में नया मोड़, आतंकी उमर पर हुआ ऐसा खुलासा, जांच की घूम गई सुई



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments