Last Updated:
राम गोपाल वर्मा ने दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के ‘स्पिरिट’ विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है. डायरेक्टर मानते हैं कि उनके आपसी मतभेदों को काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.
राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर हैं.
हाइलाइट्स
- राम गोपाल वर्मा की थ्रिलर ‘साड़ी’ लायंसगेट प्ले पर रिलीज हुई है.
- दीपिका-संदीप रेड्डी वांगा विवाद पर राम गोपाल वर्मा ने राय जाहिर की.
- राम गोपाल वर्मा ने ‘सत्या’, ‘शूल’ जैसी फिल्में बनाई हैं.
कुछ समय पहले कहा गया था कि दीपिका पादुकोण, संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन फिल्म ‘स्पिरिट’ में प्रभास के अपोजिट नजर आ सकती हैं. हालांकि, साल की शुरुआत में खबर आई कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है. कई लोगों का दावा था कि उन्होंने 8 घंटे के शिफ्ट, फिल्म के मुनाफे में हिस्सा और तेलुगू में डायलॉग न बोलने की शर्तें रखी थीं, जो फिल्ममेकर को मंजूर नहीं थीं. हालांकि, पूरा विवाद 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर सिमट कर रह गया. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में राम गोपाल वर्मा ने विवाद और 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर अपनी राय रखी.
‘सत्या’, ‘शूल’ जैसी फिल्में बना चुके राम गोपाल वर्मा का मानना है कि एक्टर्स के लिए सीमित शिफ्ट रखना प्रैक्टिकल नहीं है, क्योंकि फिल्म मेकिंग कई बाहरी कारणों पर निर्भर करती है. यह कई कारकों पर निर्भर करता है. निर्देशक को एक खास लाइटिंग की जरूरत हो सकती है. उसे किसी अन्य एक्टर के साथ कॉर्डिनेट करने की जरूरत पड़ सतकी है या फिर लोकेशन बदल सकती है. बहुत सारे फैक्टर हो सकते हैं.’
थ्रिलर फिल्म ‘साड़ी’ पर की बात
राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘साड़ी’ का प्रीमियर 27 जून को लायंसगेट प्ले पर हुआ था. फिल्म किट्टू नाम के शख्स की कहानी को फॉलो करती है, जिसे सत्य यदु ने निभाया है, जो एक फोटोग्राफर है और एक महिला को लेकर जुनूनी है, जिसे वह साड़ी में देखता है. महिला की इमेज का उस पर गहरा असर पड़ता है. राम गोपाल वर्मा कहते हैं, ‘फिल्म इस मुद्दे से निपटती है कि सोशल मीडिया कैसे लोगों पर असर डाल सकता है. लोग बिना किसी के बैकग्राउंड को जाने संपर्क में आते हैं और रिश्तों में पड़ जाते हैं और इससे क्या खतरे हो सकते हैं.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें