Wednesday, January 14, 2026
Homeदेशदीपू के हत्यारों को बचा नहीं पाएंगे यूनुस, बांग्लादेश के खिलाफ VHP...

दीपू के हत्यारों को बचा नहीं पाएंगे यूनुस, बांग्लादेश के खिलाफ VHP का हल्लाबोल


Last Updated:

Bangladesh India Tension Live Updates: दीपू दास की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. सुबह 11 बजे बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर कार्यकर्ता जु…और पढ़ें

दीपू दास की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

बांग्लादेश में हाल के दिनों में हुई हिंसक घटनाओं ने न सिर्फ वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि भारत-बांग्लादेश संबंधों में भी तनाव साफ तौर पर दिखाई देने लगा है. छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भारत विरोधी प्रदर्शनों और फिर मयमनसिंह में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग को लेकर दोनों देशों के रिश्तें काफी बिगड़ गए हैं.

दीपू दास की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. सुबह 11 बजे बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर कार्यकर्ता जुटकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेंगे. इस बीच बांग्लादेश में फंसे भारतीय नागरिकों, खासकर मेडिकल छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता गहराती जा रही है.

उधर, बांग्लादेश में पढ़ाई कर रहे भारतीय मेडिकल छात्रों की सुरक्षा को लेकर ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AIMSA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. संगठन का कहना है कि बांग्लादेश में हालात बेहद अस्थिर हैं और छात्र डर व असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं. AIMSA ने सरकार से कूटनीतिक पहल, दूतावासों की सक्रिय भूमिका और छात्रों व उनके परिवारों के साथ पारदर्शी संवाद की अपील की है.

वहीं भारत के साथ बढ़ते तनाव और विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर बांग्लादेश ने नई दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग और त्रिपुरा के सहायक मिशन में भी वीजा सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. ढाका की ओर से जारी सार्वजनिक सूचना में कहा गया कि ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ के चलते यह फैसला लिया गया है. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में वीजा आवेदन प्रक्रिया संभालने वाले एक निजी ऑपरेटर ने भी अपनी सेवाएं रोक दी हैं.

December 23, 202510:27 IST

Bangladesh India Tension Live Updates: AIMSA ने पीएम मोदी से की हिफाजत की अपील

ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएमएसए) ने बांग्लादेश में फंसे भारतीय मेडिकल छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में एआईएमएसए ने भारत सरकार से तत्काल और प्रभावी हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि मौजूदा हालात में बांग्लादेश में रह रहे भारतीय मेडिकल छात्रों की स्थिति बेहद असुरक्षित और चिंताजनक बनी हुई है.

एआईएमएसए ने पत्र में बताया कि संगठन को लगातार बांग्लादेश में पढ़ रहे मेडिकल छात्रों और उनके परिजनों से गंभीर और परेशान करने वाली जानकारियां मिल रही हैं. छात्रों का कहना है कि वहां के हालात अस्थिर हैं और वे लगातार डर, तनाव और असुरक्षा के माहौल में जीवन बिता रहे हैं. इस स्थिति ने न केवल छात्रों, बल्कि भारत में रह रहे उनके परिवारों को भी गहरे मानसिक तनाव में डाल दिया है.

एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय छात्र जब विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई करने जाते हैं, तो उन्हें भारत सरकार पर पूरा भरोसा होता है. उन्हें यह विश्वास रहता है कि किसी भी संकट की घड़ी में देश उनके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा. एआईएमएसए ने लिखा कि मौजूदा परिस्थितियों में बांग्लादेश में फंसे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कूटनीतिक पहल और ठोस सुरक्षात्मक कदम उठाना बेहद जरूरी हो गया है ताकि छात्रों और उनके परिवारों का भरोसा बना रहे.

December 23, 202509:59 IST

Bangladesh India Tension Live Updates: दीपू दास की हत्या पर भारत सरकार का सख्त रुख

बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में हाल ही में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की उग्र भीड़ ने हत्या कर दी थी. उस पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया, जबकि बाद में खुद बांग्लादेशी एजेंसियों ने माना कि इस आरोप का कोई ठोस सबूत नहीं था. इस घटना ने देशभर में आक्रोश फैला दिया है. इसी के बाद चटगांव में भारत के सहायक उच्चायोग पर हमले की कोशिश की गई, जिसके बाद भारत ने वहां वीजा सेवाएं निलंबित कर दी थीं.

इस पूरे घटनाक्रम के बीच भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए बांग्लादेश के राजनयिक रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया और ढाका में भारतीय मिशन की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई. विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि बांग्लादेश में हालिया घटनाओं को लेकर चरमपंथी तत्वों द्वारा फैलाए जा रहे झूठे नैरेटिव को भारत पूरी तरह खारिज करता है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि अंतरिम सरकार न तो निष्पक्ष जांच कर रही है और न ही भारत के साथ कोई ठोस सबूत साझा कर रही है.

December 23, 202509:36 IST

Bangladesh India Tension Live Updates: दीपू दास की जान क्यों ली गई? VHP का यूनुस सरकार से सवाल

बांग्लादेश-भारत तनाव लाइव अपडेट्स: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताते हुए इसे सिर्फ बांग्लादेश का आंतरिक मामला मानने से इनकार किया है. उन्होंने दीपू दास की हत्या का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि जब ईशनिंदा का कोई प्रमाण नहीं था, तो उसकी जान क्यों ली गई. आलोक कुमार ने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे पर निर्णायक संघर्ष होता है, तो विश्व हिंदू परिषद सरकार के साथ खड़ी रहेगी.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि छात्र नेता हादी के जनाजे में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बयान भारत की संप्रभुता के लिए चुनौती हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान उत्तर-पूर्व भारत, बंगाल और बिहार को लेकर खतरनाक संकेत देते हैं. वीएचपी ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में भारत के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे और दुनियाभर के हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की जाएगी.

homenation

दीपू के हत्यारों को बचा नहीं पाएंगे यूनुस, बांग्लादेश के खिलाफ VHP का हल्लाबोल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments