Last Updated:
Jackie Shroff Film Career: जैकी श्रॉफ ने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्वामी दादा’ को लेकर बात की. एक्टर ने खुलासा किया कि देव आनंद ने उन्हें फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती से रिप्लेस कर दिया था. 15 दिनों में ही जै…और पढ़ें
जैकी श्रॉफ का स्वामी दादा फिल्म में डिमोशन हो गया था.
हाइलाइट्स
- जैकी श्रॉफ ने अपनी जर्नी को लेकर की बात.
- पहली फिल्म में हीरो से विलेन बन गए थे जैकी.
- फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने किया था रिप्लेस.
कुनिका सदानंद के पॉडकास्ट पर जैकी ने बताया कि जब देव आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म स्वामी दादा में रोल ऑफर दिया, तो उन्हें बहुत खुशी हुई थी. उन्होंने कहा, ‘ऐसा हुआ कि उन्होंने मुझे सेकेंड लीड ऑफर किया. मैं अपनी आंखों और कानों पर विश्वास नहीं कर पा रहा था कि देव साहब मेरे सामने बैठे हैं. उनके बेटे सुनील भी वहां थे. उन्होंने मुझसे कहा कि उनके (देव साहब) तरफ से फिल्म का ऑफर है. मैं घर गया और अपनी मां को बताया कि मुझे फिल्म में सेकेंड लीड बनने का मौका मिला है. पूरे मोहल्ले में सब खुश हो गए कि जग्गू हीरो बन गया.’
विलेन का चमचा बन गए थे जैकी श्रॉफ
15 दिन में हो गया था जैकी श्रॉफ का डिमोशन
जैकी श्रॉफ ने आगे कहा, ’15 में मेरा डिमोशन हो गया, सेकेंड लीड से तीसरा विलेन बन गया. मैं घर गया और कहा कि मां मुझे विलेन का रोल मिला है. उन्होंने कहा कोई बात नहीं जो मिला है उसे अच्छे से करो.’ जैकी श्रॉफ ने कहा कि विलेन के चमचे का रोल मिलने पर भी वह मायूस नहीं हुए थे और पूरी मेहनत से फिल्म में काम किया. उन्होंने बताया कि फिल्म में हीरो से विलेन का रोल मिलने पर वह परेशान थे. क्योंकि उन्हें देव आनंद की फिल्म में काम करने का बड़ा मौका मिला था.