Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यराजस्तानदो ब्लैक कोबरा सांपों की लड़ाई VEDIO: स्नेक कैचर ने किया...

दो ब्लैक कोबरा सांपों की लड़ाई VEDIO: स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू जंगल में छोड़ा, लड़ते हुए दोनों घायल हुए – Kota News



कोटा के नया गांव आवली रोजड़ी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक खाली प्लॉट में दो जहरीले कोबरा सांप आपस में भिड़ गए। पास के मकानों में रहने वाले लोगों ने यह नजारा देखा तो तुरंत स्नेक कैचर को बुलाया।

.

मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि दोनों नर ब्लैक कोबरा सांप थे। इनमें से एक की लंबाई करीब 4 फीट और दूसरे की 5 फीट थी।

गोविंद शर्मा ने बताया कि दोनों सांप एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे और लड़ाई में घायल हो चुके थे। उनके मुंह से खून तक निकल रहा था। यह दोनों सांप एक-दूसरे को खत्म करने और खाने की कोशिश में लगे थे।

स्थानीय लोगों की सतर्कता से समय रहते रेस्क्यू टीम ने दोनों को अलग किया और सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद दोनों सांपों को जंगल में छोड़ा गया। स्नेक कैचर ने बताया कि यदि उन्हें अलग नहीं किया जाता तो दोनों में से एक या फिर दोनों की मौत हो सकती थी।

रेस्क्यू के बाद इस पूरी घटना की सूचना वन विभाग को भी दी गई। इलाके में जहरीले सांपों की मौजूदगी से लोग सहम गए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments