कोटा के नया गांव आवली रोजड़ी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक खाली प्लॉट में दो जहरीले कोबरा सांप आपस में भिड़ गए। पास के मकानों में रहने वाले लोगों ने यह नजारा देखा तो तुरंत स्नेक कैचर को बुलाया।
.
मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि दोनों नर ब्लैक कोबरा सांप थे। इनमें से एक की लंबाई करीब 4 फीट और दूसरे की 5 फीट थी।
गोविंद शर्मा ने बताया कि दोनों सांप एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे और लड़ाई में घायल हो चुके थे। उनके मुंह से खून तक निकल रहा था। यह दोनों सांप एक-दूसरे को खत्म करने और खाने की कोशिश में लगे थे।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से समय रहते रेस्क्यू टीम ने दोनों को अलग किया और सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद दोनों सांपों को जंगल में छोड़ा गया। स्नेक कैचर ने बताया कि यदि उन्हें अलग नहीं किया जाता तो दोनों में से एक या फिर दोनों की मौत हो सकती थी।
रेस्क्यू के बाद इस पूरी घटना की सूचना वन विभाग को भी दी गई। इलाके में जहरीले सांपों की मौजूदगी से लोग सहम गए।

