Last Updated:
धर्मेंद्र साल 2023 में आई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर खूब चर्चा में रहे थे. इसमें उन्होंने शबाना आजमी संग किसिंग सीन किया था. इसके बाद उनकी आखिरी फिल्म आई. इसमें उन्होंने शाहिद कपूर के दादा का किरदार निभाया था. धर्मेंद्र की इन दोनों फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए से ऊपर का कलेक्शन किया था.
मुंबई. बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन, निकितीन धीर, हेमा मालिनी, अभिषेक बच्चन, मीका सिंह, सलीम खान समेत कई बड़े सेलेब्स पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे. धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा के बीच किया जा रहा है. धर्मेंद्र, शारीरिक रूप से भले ही हमारे बीच नहीं हों, लेकिन अपने कामों और फिल्मों के जरिए वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे.
धर्मेंद्र के डायलॉग्स लोगों की जुबां रहेंगे. धर्मेंद्र ने 24 की उम्र में फिल्म ‘दिल भी देरा हम भी तेरा’ से डेब्यू किया. इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने 65 साल तक इंडस्ट्री पर रूल किया. वह उम्र के इस पडाव पर भी काम कर रहे थे. धर्मेद्र की एक फिल्म उनके निधन के बाद 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसमें उन्होंने ब्रिगेडियर एमएल खेत्रपाल (रिटायर्ड) का किरदार निभाया है.

फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर के साथ धर्मेंद्र.
धर्मेंद्र की आखिरी बार बड़ी स्क्रीन पर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में दिखाई दिए थे. फिल्म में उन्होंने शाहिद कपूर के दादा जय सिंह अग्निहोत्री का किरदार निभाया था. फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसमें उनके साथ डिंपल कपाड़िया और कृति सैनन भी थीं. इसी फिल्म में धर्मेंद्र को देओल नाम के साथ क्रेडिट दिया. जबकि 64 साल के करियर में उनका सिर्फ धर्मेंद्र के नाम से क्रेडिट आता था.
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में धर्मेंद्र से हुए धर्मेंद्र सिंह देओल
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में ही उन्हें धर्मेंद्र सिंह देओल का क्रेडिट दिया गया. जबकि ईशा, सनी और बॉबी का शुरू से ही देओल के साथ क्रेडिट आता रहा है. धर्मेंद्र ने इससे पहले करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम किया. इसमें वह शबाना आजमी के अपॉजिट दिखाई दिए.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने कमाए 100 करोड़ से ज्यादा
साल 2023 में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ उन्होंने कंवल रंधावा का किरदार निभाया. इसमें उन्होंने शबाना आजमी संग एक किस सीन दिया था, जिसकी वजह से दोनों को ट्रोल किया गया. उनकी उम्र के हिसाब से ऐसे करने पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. यह धर्मेंद्र की लगातार दूसरी फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

