Thursday, January 15, 2026
Homeएजुकेशनधर्मेंद्र प्रधान UAE के लिए हुए रवाना, IIMA दुबई परिसर के उद्घाटन...

धर्मेंद्र प्रधान UAE के लिए हुए रवाना, IIMA दुबई परिसर के उद्घाटन में होंगे शामिल


Image Source : PTI (FILE)
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा में द्विपक्षीय सहयोग और शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के लिए रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने हेतु UAE की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री 10-11 सितंबर 2025 तक संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। दो दिवसीय यात्रा का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करना, अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचारों को बढ़ावा देना, दोनों देशों के छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए साझेदारी के नए रास्ते खोजना है।

यात्रा के दौरान धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा, नवाचार और ज्ञान के आदान-प्रदान में साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रमुख यूएई नेताओं, मंत्रियों, नीति-निर्माताओं, शिक्षाविदों और भारतीय और यूएई संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।

किन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

  • 10 सितंबर 2025 को, धर्मेंद्र प्रधान अबू धाबी शिक्षा एवं ज्ञान विभाग (ADEK) की अध्यक्ष महामहिम सारा मुसल्लम से मुलाकात करेंगे। वे आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी परिसर का भी दौरा करेंगे, जहां वे अटल इनक्यूबेशन सेंटर (पहला विदेशी केंद्र) का उद्घाटन करेंगे और पीएचडी एवं बी.टेक कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे। बाद में वह अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का दौरा करेंगे और सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय, दुबई परिसर की पहली वर्षगांठ में भाग लेंगे।
  • 11 सितंबर 2025 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपने समकक्ष, संयुक्त अरब अमीरात के उच्च शिक्षा मंत्री, महामहिम डॉ. अब्दुल रहमान अल अवार के साथ भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद, दुबई परिसर के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। दोनों मंत्री दोनों देशों के बीच शिक्षा क्षेत्र में चल रहे सहयोग पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के एक गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे।
  • दुबई में अपने कार्यक्रमों के तहत धर्मेंद्र प्रधान वाणिज्य दूतावास में ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण अभियान में भी भाग लेंगे। शिक्षक दिवस समारोह के दौरान सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बातचीत करेंगे और संयुक्त अरब अमीरात के भारतीय स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब्स का शुभारंभ करेंगे। वह अपनी यात्रा का समापन दुबई में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत के साथ करेंगे।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments