आबिद अली | धौलाना4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक लेखपाल सुभाष मीणा की फाइल फोटो।
हापुड़ के धौलाना तहसील के निलंबित लेखपाल सुभाष मीणा का वैशाली के मैक्स अस्पताल में गुरुवार तड़के उपचार के दौरान निधन हो गया। उन्होंने बुधवार को जहरीला पदार्थ का सेवन किया था।
लेखपाल के चालक शाहिद के मुताबिक, बुधवार सुबह वे मेरठ के सरधना से धौलाना आ रहे थे। रास्ते में पिलखुवा में रुके और किसी से मिलकर तहसील पहुंचे।
वहां सुभाष मीणा ने पानी पिया और तहसीलदार से मिलने गए। चालक को पानी पीने के दौरान कुछ संदेह हुआ और उसने अन्य लेखपालों को सूचित किया।
जब लेखपाल उन्हें खोजने पहुंचे तो सुभाष मीणा नायब तहसीलदार के कार्यालय में मिले, जहां वे उल्टी कर रहे थे। उन्हें तुरंत रामा अस्पताल ले जाया गया। बाद में मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। डीएम अभिषेक पांडेय ने रात को अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
तीन जून को डीएम की जन चौपाल में शिकायतकर्ता भूपेंद्र ने सुभाष मीणा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। इस पर डीएम ने तत्काल उन्हें निलंबित कर दिया था।
शिकायतकर्ता भूपेंद्र ने शिकायत वापस लेने के एवज में सुभाष मीणा से 5 लाख रुपए की मांग की थी। लेकिन मीणा ने रुपए देने से इनकार कर दिया था।