Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशनए पोल, केबल और ट्रांसफॉर्मर में अनियमितता का आरोप: खिलचीपुर में...

नए पोल, केबल और ट्रांसफॉर्मर में अनियमितता का आरोप: खिलचीपुर में वार्ड पार्षद ने की शिकायत; कहा- गड्ढों में पर्याप्त सीमेंट-क्रांक्रीट नहीं डाली – rajgarh (MP) News


राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर के वार्ड 10 के पार्षद प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने सिटी पोर्शन रोड पर चल रहे विद्युत कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत की है। उन्होंने विद्युत यांत्रिकी शाखा के अधिकारियों को मौखिक रूप से अवगत कराया है। जनसुनवाई पोर्टल 181 पर

.

जायसवाल ने बताया कि नए लगाए जा रहे पोल, केबल और ट्रांसफॉर्मर निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं हैं। पोल के लिए खोदे गए गड्ढों में पर्याप्त सीमेंट-क्रांक्रीट नहीं डाली गई है। इससे पोल के उखड़ने का खतरा है। विद्युत केबल कई स्थानों पर झूल रही हैं और उचित गहराई में नहीं डाली गई हैं।

नए पोल, केबल और ट्रांसफॉर्मर निर्धारित मापदंडों के अनुरूप न होने का आरोप।

बस स्टैंड से एसबीआई बैंक तक के क्षेत्र में विशेष समस्या है। बस स्टैंड पर ट्रैफिक और यात्रियों की भीड़ के बीच ट्रांसफॉर्मर पोल लगाए जा रहे हैं। पार्षद प्रतिनिधि ने इन्हें 50 मीटर दूर स्थानांतरित करने की मांग की है। एसबीआई के सामने लगा पोल लोगों की आवाजाही में बाधक बन रहा है।

कार्य की प्रगति भी अनियमित है। काम कभी चालू होता है तो कभी बंद कर दिया जाता है। अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठा रहे हैं। जायसवाल ने सभी कार्यों की तत्काल जांच की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments