Monday, July 7, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशनर्मदापुरम में युवक को कार से खींचा, मारपीट की; VIDEO: 5-6...

नर्मदापुरम में युवक को कार से खींचा, मारपीट की; VIDEO: 5-6 बदमाशों ने डंडे-लात घूंसों से पीटा, FIR; 2 लाख के लेनदेन को लेकर विवाद – narmadapuram (hoshangabad) News


पीड़ित को कार से खींचकर बाहर निकाला; बेरहमी से पीटा।

नर्मदापुरम के नन्द विहार कॉलोनी के पास 5-6 बदमाशों ने एक युवक से जमकर मारपीट की। उन्होंने पहले पीड़ित को कार से खींचकर बाहर निकाला। फिर लात-घुसे और डंडे से मारपीट करने लगे। इस दौरान गाड़ी के अंदर मौजूद दोस्त ने पिटाई का एक वीडियो बना लिया, जो गुरुवार

.

घटना बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। विवाद रुपए के लेनदेन को लेकर हुआ था। घटना के बाद मामले में घायल युवक को परिजन जिला अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर देर रात को कोतवाली थाना टीआई सौरभ पांडे, एसआई विशाल नागवे समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की।

उधार के पैसे वापस मांगने पर की मारपीट जानकारी के अनुसार घायल युवक पवन पटेल सदर बाजार नर्मदापुरम का निवासी है। उसका डंपर, जेसीबी का काम है। आरोपी शेखर गौर ने पीड़ित पवन से 2 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसमें से उसने केवल 50 हजार लौटाए। बाकी के पैसे मांगने बुधवार रात को पवन आरोपी शेखर के घर नन्द विहार कॉलोनी गया था। जहां वो उसे नहीं मिला।

मारपीट के बाद घायल जमीन पर पड़ा रहा।

कार से खींचकर बाहर निकाला, लात-घुसे और डंडे से पीटा वापस लौटते समय शेखर गौर के घर से कुछ दूरी पर कृष्ण इनक्लेव कॉलोनी में शेखर मिल गया। पवन ने कार रोककर बातचीत की और पैसे वापस करने कहा। कुछ देर बाद शेखर, यश गौर और अन्य लोग इकट्ठे हुए और पवन पटेल को कार से बाहर निकालकर मारपीट करने लगे। उन्होंने उसके साथ डंडे, लात-घूसों से बेहरमी से पिटाई की। रात 2 बजे कार में साथ मौजूद पीड़ित के दोस्त मनीष सोलंकी ने कोतवाली थाने में शेखर गौर, यश गौर समेत अन्य तीन-चार युवकों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया।

घटनास्थल के पास शराबियों का अड्डा नंद विहार कॉलोनी के पास कृष्णा इनक्लेव में जिस जगह मारपीट की घटना हुई है। उसी के पास कुछ शराबियों का अवैध अड्डा है, जहां रोजाना कई युवा कार, बाइक से आकर बकायदा ग्रुप में खुले में शराब पीते हैं। शराबियों के कारण वहां रहने वाले रहवासियों को रात में वॉक करने में समस्या आती। पुलिस की गाड़ी उक्त जगह पर नहीं पहुंचने से लोगों को किसी चीज का डर नहीं रहता है।

घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments