Monday, November 3, 2025
Homeराज्यराजस्ताननव विधान न्याय की नई पहचान प्रदर्शनी उद्घाटन: राजनगर और कांकरोली...

नव विधान न्याय की नई पहचान प्रदर्शनी उद्घाटन: राजनगर और कांकरोली पुलिस थानों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण – rajsamand (kankroli) News



नव विधान न्याय की नई पहचान के तहत आपराधिक कानूनों पर आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के सीधा प्रसारण की राजनगर पुलिस थाने में व्यवस्था की गई, कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस के साथ आमजन। 

नव विधान – न्याय की नई पहचान के तहत नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित प्रदर्शनी का जयपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमीत शाह ने उद्घाटन किया इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने 6 दिवसीय प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया। जिसका सीधा प्रसारण राजनगर व कांकरोली पुलिस थान

.

लाइव देखने की व्यवस्था की

इस अवसर पर राजनगर पुलिस थाना परिसर में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई जिसके लिए बड़ी एलईडी लगाकर बैठने की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया। कार्यक्रम में राजनगर थाना इंचार्ज सवाई सिंह सहित थाने का स्टाफ, आमजन, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, ग्राम सेविका, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, व्यापार मंडल सदस्य सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

वही कांकरोली पुलिस थाना परिसर में भी बड़े स्तर पर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई। जहां 200 के करीब लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के दौरान पुराने कानून ओर नए कानून के अन्तर को बताते हुए नए परिवर्तन को डेमो देकर समझाया गया जिसको सभी जनों ने उत्साह पूर्वक देखा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments