Monday, December 1, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशनीमगांव में दो ट्रकों की भिड़ंत, एक चालक की मौत: लखीमपुर-मोहम्मदी...

नीमगांव में दो ट्रकों की भिड़ंत, एक चालक की मौत: लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर हादसा, दो अन्य घायल अस्पताल में भर्ती – Behajam(Lakhimpur Kheri) News


अश्वनी बाजपेयी | बेहजम (लखीमपुर खीरी), लखीमपुर-खीरी16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत।

लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर नीमगांव थाना क्षेत्र में शनिवार को सुबह तड़के रोशन नगर भट्टे के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक देवाराम मीणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, आरजे 52 जीए 6784 नंबर के ट्रक को देवाराम मीणा (पुत्र मातादिन, निवासी बांसुरी गांव, जिला अलवर, राजस्थान) चला रहे थे। दूसरे ट्रक, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 15 जेसी 6444 है, में प्रवीण कुमार (पुत्र घनश्याम, निवासी मैनपुरी) और मुन्ना चौहान (पुत्र कैलाश, निवासी ग्वालियर) घायल हुए हैं।

टक्कर इतनी भीषण थी कि देवाराम मीणा स्टीयरिंग पर ही दब गए और उनकी मौत हो गई। नीमगांव पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने खिड़की काटकर चालक को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

अस्पताल पहुंचने पर देवाराम मीणा को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी की मदद से सड़क से हटा दिया गया है, जिससे लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है। मृतक के पंचायतनामा संबंधी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष नीमगांव आदित्य कुमार मौर्य ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है वहीं मृतक केशव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है, वाहनों को सड़क के किनारे से करने के बाद यातायात बहाल किया गया



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments