Last Updated:
21st Century Biggest Hits: इस फिल्म की दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म को सिर्फ भारतनहीं बल्कि दुनियाभर के दर्शकों ने इतना पसंद किया कि इसे IMDb की ग्लोबल टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल किया गया है. जानिए, आखिर किस बॉलीवुड हीरो की फिल्म ने 21वीं सदी में रचा इतिहास और बना लिया वो मुकाम, जहां पहुंचना बाकी सुपरस्टार्स के लिए अब भी सपना है. चलिए बताते हैं…
नई दिल्ली. बॉलीवुड में जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स अपनी फिल्मों से छाए रहते हैं. वहीं, एक सुपरस्टार की फिल्म ने सबको पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय सिनेमा की पहचान बना दी है. ये फिल्म 21वीं सदी की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. विदेशी दर्शकों के बीच इसकी दीवानगी इतनी ज्यादा है कि यह हर साल दोबारा ट्रेंड कर जाती है.

ये बॉलीवुड सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों के साथ हमेशा दुनिया को चौंकाया है. उनकी एक फिल्म ने 21वीं सदी में सबसे ज्यादा ग्लोबल धमाल मचाया है. फोटो साभार-@IMDb

IMDb की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 2000 से 2025 तक सबसे पॉपुलर इंडियन मूवी राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर ‘3 इडियट्स’ बनी है. ये वही फिल्म जो इंजीनियरिंग कैंपस की जिंदगी, दोस्ती और सपनों की अनोखी कहानी बयां करती है. फोटो साभार-@IMDb

इस रिपोर्ट को IMDb के 250 मिलियन मंथली यूजर्स से मिले डाटा के आधार पर तैयार किया गया है. फिल्म को IMDb की ग्लोबल टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट में 85वें स्थान पर जगह मिली है. जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे ऊंची रैंक है. फोटो साभार-@IMDb

रिपोर्ट में बताया गया कि ‘3 Idiots’ ने अपने वर्ल्डवाइड पेज व्यूज़ और नॉन-इंडियन व्यूअर्स की एंगेजमेंट के आधार पर यह उपलब्धि हासिल की है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम ने इसे ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाया, जहां ये नॉन-इंडियन व्यूअर्स के बीच भी छाई रही.

ये फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी और चेतन भगत के नॉवेल ‘फाइव पॉइंट समवन’ पर लूजली बेस्ड है. इसमें आमिर खान ने ‘रैंचो’ का किरदार निभाया, जो सिस्टम के खिलाफ बगावत का प्रतीक बन गया. उनके साथ आर. माधवन (फहाद), शरमन जोशी (राजू), करीना कपूर खान (पिया), बोमन ईरानी (वायरस सर) और ओमी वैद्या (साइलेंट) ने जान डाल दी. ये फिल्म क्रिटिकल और कमर्शियल दोनों रूप से जबरदस्त सक्सेस रही – बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और कई अवॉर्ड्स झटके.

IMDb के मुताबिक, 3 इडियट्स ने आमिर की ही दूसरी फिल्मों जैसे तारे जमीं पर, माय नेम इज खान, साथ ही मॉनसून वेडिंग और द लंचबॉक्स को पीछे छोड़ा. हालांकि, ये फिल्में भी इंटरनेशनल ऑडियंस में पॉपुलर रहीं, लेकिन इनका स्कोर 60 से नीचे रहा. आमिर की फिल्मों का क्रॉस-कल्चरल अपील ही उन्हें ग्लोबल स्टार बनाता है.

‘3 इडियट्स’ आमिर खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की जोड़ी की दूसरी फिल्म थी, जिसने पहले भी ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ से दर्शकों का दिल जीता था. इस फिल्म ने साबित कर दिया कि अगर कहानी दमदार हो और मेसिज सही हो, तो फिल्म सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता. सोशल मीडिया पर फैंस इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक यूजर ने X पर लिखा, ‘3 इडियट्स सिर्फ फिल्म नहीं, एक इमोशन है!’ तो क्या आपकी फेवरेट भी यही है?

क्यों है ये फिल्म इतनी खास?
दुनिया भर में धूम: ‘3 इडियट्स’ को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि चाइना, ताइवान, साउथ कोरिया और मिडिल ईस्ट जैसे मार्केट्स में भी जबरदस्त प्यार मिला. चाइना में यह किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.
बॉक्स ऑफिस का बादशाह: इस फिल्म ने दुनिया भर में करीब 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की.उस समय यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
आज भी जिंदा है डायलॉग: फिल्म के डायलॉग जैसे ‘आल इज वेल’, ‘सफलता के पीछे मत भागो, काबिलियत बढ़ाओ… सफलता ज़रूर तुम्हारे पीछे आएगी’ आज भी युवाओं के लिए मंत्र बने हुए हैं.
पुरस्कारों की झड़ी: फिल्म को बेस्ट फिल्म सहित 6 फिल्मफेयर अवार्ड मिले और दर्शकों के दिलों पर भी यह कम राज कर पाई.
हर उम्र का है फेवरेट: फिल्म ने एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाए, पैरेंट्स के प्रेशर और मेंटल हेल्थ को दिखाया. यही वजह है कि स्टूडेंट्स से लेकर उनके पैरेंट्स तक, सभी को इस फिल्म ने छुआ.

