पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गं
.
हवा में उछलकर सड़क पर गिरे दोनों
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद दोनों युवक हवा में उछलकर बीच सड़क पर जा गिरे। जोरदार टक्कर में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टंकी फटने से सड़क पर पेट्रोल रिसने लगा।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने तुरंत शास्त्रीनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने ले आई है। हादसे में मृतक और घायल की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।

