Monday, July 7, 2025
Homeराज्यबिहारपटना में सड़क हादसे में छात्र की मौत, दोस्त घायल: मां...

पटना में सड़क हादसे में छात्र की मौत, दोस्त घायल: मां बोली- पड़ोसी ने तस्करी में धकेला, सोना-शराब की करवाता था डिलीवरी, मैंने बाइक देने से मना किया था – Patna News


पटना में सड़क हादसे में 8वीं की छात्र उज्ज्वल कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज PMCH में चल रहा है। उज्ज्वल के परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले गोलू और सुमित पर हत्या का आरोप लगाया है। पूरा मामला पीरबहोर

.

उज्ज्वल की मां गौरी देवी ने बताया कि बेटे को सुरक्षित रखने के लिए वह पिछले 4 दिनों से उसे घर में कैद कर के रख रही थी। पड़ोस के गोलू ने उसे गलत संगत में डाल दिया था। मैंने बहुत रिक्वेस्ट की थी कि मेरे बच्चे को बाइक मत देना, लेकिन उसने बार-बार कॉल कर के मेरे बेटे को शाम में लगभग 6 बजे अपने पास बुला लिया और मसौढ़ी अपने काम में भेज दिया।

मुझे नहीं पता कि वो क्या करता है, लेकिन वो गलत धंधा करता है। मुझे न्याय चाहिए। उसने गली के लड़कों को बिगाड़ दिया है। इसके बहकावे में गली के लड़के नशे के आदि बन गए हैं। उसने मेरे बेटे को मार डाला। मैं नहीं बचा पाई।

घटना के बाद रोती-बिलखती उज्ज्वल की मां गौरी देवी।

250 ग्राम सोने की डिलीवरी देने पहुंचें थे मसौढ़ी

पुलिस की पूछताछ में प्रियांशु ने बताया कि मुझे और उज्ज्वल को गोलू ने 250 ग्राम सोना दिया था। इसकी डिलीवरी मसौढ़ी में देनी थी। हमलोगों ने डिलीवरी दे दिया था। उधर से पार्टी ने भी बैग में बिस्कुट कहकर दिया, लेकर लौट रहे थे।

इसी दौरान मसौढ़ी रेलवे फाटक से पहले बाइक से टक्कर हो गई और गाड़ी चला रहे उज्ज्वल को गंभीर चोट लग गई। डायल 112 की टीम की मदद से निजी अस्पताल में लाया गया। फिर वहां से PMCH रेफर कर दिया गया, लेकिन PMCH में घुसने से पहले ही गोलू अपने साथियों के साथ पहुंच गया और सूरज से बैग छीन लिया, उज्ज्वल का मोबाइल अपने पास रख लिया।

फिर अपने सहयोगियों के साथ उसे कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां उज्ज्वल की मौत हो गई।

शराब का कारोबार करता है गोलू

पड़ोस के युवक आदर्श ने बताया कि गोलू ने मोहल्ले के लड़कों को बिगाड़ दिया है। वह पिछले 2 वर्ष से शराब का धंधा करता है। पुलिस वालों को भी मैनेज कर लेता है।

क्या कहती है पुलिस

पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी सामने आई है। घायल प्रियांशु का फर्द ब्यान लिया गया है और इसे संबंधित थाने में भेज दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments