सांकेतिक फोटो
अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव रेवेन्यू एजेंसी यानी HPCRA ने पटवारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए 12 दिसंबर से शुरू होगी यानी उम्मीदवार 12 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे। वहीं, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2025 है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। अब सवाल आता है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की क्या एलिजिबिलिटी है? अगर आप इससे अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इ्स खबर के माध्यम से हम यही जानेंगे।
क्या है आवेदन करने की एलिजिबिलिटी?
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 45 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट लागू है। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 530 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
एक बार शुरू होने पर उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले पंजीकृत करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें और फिर से उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें-

