Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुडपत्नीव्रता एक्टर, जब हुआ बेरोजगार, बीवी ने उठाया खर्च, TV-फिल्में ही नहीं...

पत्नीव्रता एक्टर, जब हुआ बेरोजगार, बीवी ने उठाया खर्च, TV-फिल्में ही नहीं यूट्यूब पर भी बना बड़ा नाम


Last Updated:

इस एक्टर ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है. वह होस्ट, अभिनेता, मॉडल, आरजे, वीजे और यूट्यूबर हैं. क्या आपने पहचाना?

ये एक्टर टीवी और बॉलीवुड दोनों में स्टार हैं.

हाइलाइट्स

  • इस एक्टर ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक सफर तय किया.
  • एक्टर की पत्नी ने बेरोजगारी के समय घर की जिम्मेदारी उठाई.
  • ये एक्टर पॉडकास्ट होस्ट करते हैं, पहचाना?
नई दिल्ली. मनीष पॉल भारतीय मनोरंजन जगत के ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत, प्रतिभा और अलग अंदाज के दम पर छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक एक लंबा सफर तय किया है. वह न सिर्फ एक शानदार होस्ट हैं, बल्कि एक उम्दा अभिनेता, मॉडल, आरजे, वीजे और अब यूट्यूबर भी हैं. वह बचपन से ही लोगों को अपनी बातों और अंदाज से प्रभावित करते हैं. स्कूल में जब पहली बार उन्होंने स्टेज पर बोलना शुरू किया, तो उनकी टीचर तक हैरान रह गईं और कहा, ‘तू बच्चा है या रेडियो?’ उस एक बात ने मानो उनके पूरे जीवन की दिशा तय कर दी.

मनीष पॉल का जन्म 3 अगस्त 1981 को दिल्ली के मालवीय नगर में एक पंजाबी परिवार में हुआ. उनका पालन-पोषण एक सामान्य मिडल-क्लास माहौल में हुआ, लेकिन उनका नजरिया बिल्कुल असाधारण था. उन्होंने दिल्ली के शेख सराय स्थित एपीजे स्कूल से शुरुआती पढ़ाई पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से टूरिज्म में ग्रेजुएशन किया. इसी दौरान कॉलेज के इवेंट्स और कल्चरल फंक्शनों में होस्टिंग करते हुए उन्हें अपने अंदर छिपे हुनर का एहसास हुआ और उन्होंने मुंबई जाकर किस्मत आजमाने का फैसला किया.

2002 में मिला पहला ब्रेक

साल 2002 में मनीष को पहला ब्रेक स्टार प्लस के शो ‘संडे टैंगो’ में होस्ट के तौर पर मिला. इसके बाद उन्होंने जी म्यूजिक पर वीजे और रेडियो सिटी पर आरजे के तौर पर काम किया। मनीष ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया और ‘घोस्ट बना दोस्त’ में एक भूत की भूमिका निभाई. इसके बाद वे ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’, ‘जिंदादिल’, और ‘कहानी शुरू विद लव गुरु’ जैसे सीरियल्स में नजर आए.

होस्ट बनकर भी लूटी महफिल

हालांकि, उन्हें असली लोकप्रियता तब हासिल हुई, जब उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ को होस्ट किया. उनके मजाकिया अंदाज, बेधड़क बोलने की स्टाइल और ऑन-द-फ्लाई पंचलाइनों ने उन्हें घर-घर में पहचान दिला दी. लोगों को उनके नाम से ज्यादा उनकी आवाज और अंदाज याद रहने लगता था. यही वो पल थे जब उन्हें अपने स्कूल टीचर की बात याद आती थी. उन्होंने ‘सा रे गा मा पा’, ‘झलक दिखला जा’ (सीजन 5 से 10), ‘इंडियन आइडल’, ‘नच बलिए’, और ‘इंडिया बेस्ट डांसर’ जैसे बड़े शोज को भी होस्ट किया.

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments