Tuesday, July 22, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशपत्नी के परिजनों ने पति और देवर को मारा: मंदसौर में...

पत्नी के परिजनों ने पति और देवर को मारा: मंदसौर में कावड़ यात्रा से वापस आते समय कुल्हाड़ी, तलवार से हमला – Mandsaur News


मंदसौर में कावड़ यात्रा से वापस आने रहे एक व्यक्ति पर उसके ससुराल वालों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसे बचाने गए व्यक्तियों को भी लोगों ने तलवार, पत्थर और कुल्हाड़ी से मारा। हादसे में तीन लोगों के सिर हाथों में चोट आई हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्त

.

मामला सोमवार को नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के बेटीखेड़ी में हुआ। मामला लव मैरिज से जुड़ा हुआ है।

जाट समाज के लोग कावड़ यात्रा लेकर सीतामऊ थाना क्षेत्र के कोटेश्वर महादेव गए थे। वापसी के वक्त गांव नाटाराम में धारा सिंह जाट नामक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, धारा सिंह का बचाओ करने पहुंचे नंदकिशोर जाट और दिनेश जाट के साथ भी लोगों ने तलवार पत्थर और कुल्हाड़ी से जमकर मारपीट की गई।

धारा सिंह के सिर और हाथ में चोट लगी है तो नंदकिशोर के हाथ पैर और सिर बुरी तरह जख्मी है वहीं दिनेश जाट के सर में चोट में चोट आई है। तीनों घायलों को मंदसौर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां इनका इलाज किया जा रहा है।

ससुराल पक्ष के लोगों ने पीटा धारा सिंह से ने बताया वह कोटेश्वर महादेव जल चढ़ाकर वापस आ रहे थे, इसी बीच ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की है जिसमें उनके दोनों भाई भी घायल हुए हैं। 6 साल पहले पाटीदार समाज की युवती सलोनी से उन्होंने लव मैरिज की थी, इसी बात से खफा सलोनी के पिता गोविंद पाटीदार भाई नितेश पाटीदार और चाचा विदेश पाटीदार ने दीपक पाटीदार, पवन पाटीदार और दिलीप पाटीदार के साथ मिलकर हमला कर दिया। धारा सिंह ने प्रशासन से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

वही संबंध में सीतामऊ टीआई मोहन मालवीय ने बताया कि

QuoteImage

फरियादी की शिकायत पर बीएनएस को धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है फिलहाल मामले की तस्दीक की जा रही है।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments