Monday, July 7, 2025
Homeराज्यदिल्लीपलवल में दिल्ली की महिला की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री: फर्जी...

पलवल में दिल्ली की महिला की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री: फर्जी आधार-पैन से किया ट्रांसफर; फर्जी महिला खड़ी की, 9 पर FIR – Palwal News



पलवल जिले में जमीन की रजिस्ट्री में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक महिला की जगह दूसरी महिला को खड़ा कर फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए 86.50 लाख रुपए की जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई। मामले में कैंप थाना पुलिस ने जिला राजस्व अधिकारी एवं संयुक्त

.

कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी एवं संयुक्त सब रजिस्ट्रार बलराज सिंह की शिकायत के अनुसार, 21 मार्च 2025 को अम्बेडकर कॉलोनी छतरपुर की सावित्री (विक्रेता) और अच्छेजा गांव निवासी विनोद कुमार (क्रेता) ने एक वसीका पंजीकृत करने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत किए। जमाबंदी 2020-21 के अनुसार सावित्री 20 कनाल जमीन की मालिक थी।

इस जमीन का सौदा 86 लाख 50 हजार रुपए में हुआ और 6 लाख 4 हजार रुपए की स्टांप ड्यूटी जमा की गई। रजिस्ट्री के समय लोहागढ़ निवासी भगवान दास नंबरदार और बागपुर निवासी पाला सिंह ने गवाह के रूप में पहचान की पुष्टि की थी।

पुलिस ने बताया कि 30 जून 2025 को देर शाम सब रजिस्ट्रार की शिकायत पर हरबंश सिंह, गुरविंद्र, सुक्खा, हरिओम, पाला सिंह, भगवानदास नंबरदार, अमर सिंह, विनोद कुमार और फर्जी पहचान वाली महिला के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments