इन ट्रेनों के शुरू होने से मुंबई, वडोदरा और ओखा से उत्तर भारत और दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
नवरात्रि-दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने तीन जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के शुरू होने से मुंबई, वडोदरा और ओखा से उत्तर भारत और दिल्ली की ओर जाने वाले यात्
.
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि ट्रेन संख्या 09083/09084 मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल, ट्रेन संख्या 09111/09112 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल और ट्रेन संख्या 09523/09524 ओखा-शकूर बस्ती स्पेशल का संचालन होगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
09083/09084 मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल ट्रेन संख्या 09083/09084 मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल 17 सितंबर से 7 नवंबर तक हर बुधवार को मुंबई और हर शुक्रवार को बनारस से चलाई जाएगी। इसमें फर्स्ट एसी, एसी-2, एसी-3 और एसी-3 (इकोनॉमी) कोच होंगे। यह ट्रेन सूरत सहित 20 से ज्यादा स्टेशनों पर रुकेगी।
09523/09524 ओखा-शकूर बस्ती स्पेशल ट्रेन संख्या 09523/09524 ओखा-शकूर बस्ती स्पेशल 23 सितंबर से 26 नवंबर तक हर मंगलवार और बुधवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन द्वारका, राजकोट, अजमेर, जयपुर, अलवर, गुड़गांव होते हुए दिल्ली कैंट तक जाएगी। इस ट्रेन में एसी-2, एसी-3, स्लीपर और सामान्य कोच होंगे।
09111/09112 वडोदरा–गोरखपुर स्पेशल ट्रेन ट्रेन संख्या 09111/09112 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल 27 सितंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन हर शनिवार को वडोदरा से और हर सोमवार गोरखपुर से चलेगी। इसमें एसी-स्लीपर, सामान्य कोच की व्यवस्था होगी। यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम, आगरा, कानपुर, लखनऊ होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी।
सुविधा } दशहरा और दिवाली पर यात्रियों को मिलेगी राहत बुकिंग: तीनों ट्रेनों की बुकिंग 11 सितंबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। रेलवे का दावा है कि इन स्पेशल ट्रेनों से त्योहारी सीजन में यात्रियों को सीट और कंफर्म टिकट आसानी से मिल पाएंगे।

