एयर प्यूरीफायर
दिल्ली और एनसीआर के प्रदूषण की चर्चा इस समय चारों तरफ हो रही है और खबरों में भी ये पॉल्यूशन का मुद्दा छाया हुआ है। लोग जहरीली हवा में सांसें लेने को मजबूर हैं। खासकर दीवाली के बाद से बना दमघोंटू वातावरण बच्चों, बुजुर्गों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। ऐसे में बाहर की हवा पर तो बस नहीं है लेकिन आप अपने घर की हवा को तो शुद्ध कर ही सकते हैं। इसके लिए सबसे कारगर हथियार है एयर प्यूरीफायर। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 5 हजार रुपये से कम में भी आप अच्छे एयर प्यूरीफायर घर ला सकते हैं। तो यहां हम आपको कुछ ऐसे एयर प्यूरीफायर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर अमेजन में 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है और ये 5000-10,000 रुपये की रेंज में मिल रहे हैं।
Honeywell Air Purifier
हनीवैल एयर प्यूरीफायर की बात की जाए तो ये कम कीमत में भी आता है और पूरी तरह शांत तरीके से ऑपरेट करता है। इसे एक अच्छे एयर प्यूरीफायर के तौर पर देखा जाता है और इसके शांति से ऑपरेट करने के चलते इसे अच्छे रिकमंडेशन भी मिलती है क्योंकि ये बिना शोर किए आपके घर में हवा को साफ करता है। ये खासतौर उन घरों के लिए अच्छा है जहां पालतू पशु हैं। ये धुआं, धूल और दूसरे प्रदूषित पार्टिकल्स को साफ करता है और आपको शुद्ध हवा में सांस लेने का मौका देता है। आप इसे अमेजन से केवल 4998 रुपये में खरीद सकते हैं।
Ugaoo Lite Air Purifier
यह एक 800 ग्राम वजन वाला मिनी प्यूरीफायर है जिसके लिए कंपनी क्लेम करती है कि छोटे साइज के बावजूद इसमें हवा को 99.99 प्रतिशत पॉल्यूटेंट्स साफ करने की क्षमता है। इसके फिल्टर को लेकर भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये परमानेंट है और इसे बदलने की जरूरत नहीं होगी। इसकी कीमत अमेजन पर 4699 रुपये दिखा रहा है और यह मूड लाइटिंग फीचर, यूनीक डिजाइन के कारण तेजी से बिक्री कर रहा है।
Eureka Forbes Air Purifier 150
यूरेका फोर्ब्स एयर प्यूरीफायर 150 स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है और ऑटो मोड फीचर इसमें मिलता है। छोटे कमरों के लिए आने वाला छोटा एयर प्यूरीफायर 4999 रुपये में मिल जाएगा, मीडियम कमरे जैसे कि 300-400 वर्गफुट के कमरों के लिए ये एयर प्यूरीफायर 8499 रुपये में मिल पाएगा. लिविंग रूम के लिए वाई-फाई इनेबिल्ड स्मार्ट मॉडल की कीमत 19,499 रुपये की भी है यानी इसकी कीमत शुरुआत में 4,999 रुपये से लेकर ऊपरी लेवल तक जाती है।
Qubo Air Purifier
बेस्ट एयर प्यूरीफायर की लिस्ट में Qubo Air Purifier का नाम दिग्गजों में आता है और इसका एक फीचर इसकी शांत BLDC मोटर है। इसकी खासियत है एनर्जी सेविंग मोड और 9000 घंटे की फिल्टर लाइफ जो इसे घरेलू यूज के लिए काफी उपयुक्त बनाता है। आप इस एयर प्यूरीफायर को रिमोट और एप दोनों के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं और ये आपके घर में पूरी तरह शुद्ध हवा और पॉल्यूशन फ्री माहौल बनाएगा। इसे आप 9,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं और ये करीब 99.99 प्रतिशत एलर्जी पार्टिकल्स को हटा सकता है।
Levoit Air Purifier
ये एक शानदार एयर प्यूरीफायर है जो आपको बीमारियों से भी प्रोटेक्ट कर सकता है और ये 24 dB साउंड के साथ आता है। इस एयर प्यूरीफायर में HEPA फिल्टर आता है जिससे कि हवा की क्वालिटी को खराब होने से रोका जा सकता है। ये बदबू दूर करने में भी मदद करता है और इसे अच्छी रेटिंग्स भी मिली हुई हैं। इसकी कीमत मामूली तौर पर ऊंची हैं जैसे कि आप इसे 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें
iPhone 16 पर वो बंपर छूट कि भूलेंगे एंड्रॉइड फोन की खरीदारी, यहां मिलेगा हजारों का डिस्काउंट

