Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुड'पापा धर्मेंद्र ने मुझे आज का इंसान बनाया', फादर्स डे पर सनी...

‘पापा धर्मेंद्र ने मुझे आज का इंसान बनाया’, फादर्स डे पर सनी देओल ने शेयर की भावुक पोस्ट, पिता संग जमी जोड़ी


Last Updated:

सनी देओल ने फादर्स डे पर पिता धर्मेंद्र के लिए भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें उनके प्यार, ताकत और मार्गदर्शन का श्रेय दिया. करण देओल ने भी पिता सनी के लिए दिल छू लेने वाला संदेश लिखा.

वायरल हो रहा पोस्ट

हाइलाइट्स

  • सनी देओल ने फादर्स डे पर पिता धर्मेंद्र के लिए भावुक पोस्ट शेयर की.
  • सनी ने पिता को ताकत, प्यार और मार्गदर्शन का श्रेय दिया.
  • करण देओल ने भी पिता सनी के लिए दिल छू लेने वाला संदेश लिखा.

नई दिल्ली. फादर्स डे के मौके पर सनी देओल ने अपने पिता, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लिए एक भावुक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन पर उनके गहरे प्रभाव को स्वीकार किया.

‘गदर’ अभिनेता ने अपने पिता को ताकत, प्यार और मार्गदर्शन का श्रेय दिया, जिसने उन्हें आज का इंसान बनाया. उन्होंने गर्व से कहा कि वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने में गर्व महसूस करते हैं और खुद को उनका बेटा होने के लिए भाग्यशाली मानते हैं. इंस्टाग्राम पर सनी ने अपने प्यारे पापा के साथ तस्वीरें शेयर कर एक खूबसूरत नोट भी लिखा है.

वायरल हो रहा सनी देओल का पोस्ट

सनी देओल ने फादर्स डे के मौके पर पिता के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी फादर्स डे, पापा. आपकी ताकत, सच्चा प्यार और आपका अनंत मार्गदर्शन ने मुझे आज का इंसान बनाया है. गर्व है कि मैं आपका बेटा हूं – हमेशा आपके नक्शेकदम पर चलता रहूंगा. हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा. #FathersDay.’, सामने आई फोटो में सनी और धर्मेंद्र एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में, ‘शोले’ अभिनेता अपने छोटे बेटे को प्यार से पकड़े हुए दिख रहे हैं.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments