Last Updated:
Chhapra Crime News : रविवार को छपरा पुलिस लाइन के ठीक सामने दिनदहाड़े हुई आजाद सिंह की हत्या ने पूरे सारण जिले को हिला दिया था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा था कि इस वारदात में शिकारी राय भी था. सोमवार की सुबह-सुबह छपरा पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया.
छपरा. सारण जिले के छपरा नगर थाना पुलिस लाइन के पास रविवार को हुई हत्या के बाद पुलिस ने सोमवारी की सुबह-सुबह हत्याकांड में शामिल अपराधी शिकारी राय का एनकाउंटर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना के बिशनपुर के पास पुलिस अपराधी को खोजने गई थी जहां उसने फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने शिकारी राय को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, इस कार्रवाई में पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार भी जख्मी हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस आजाद सिंह हत्याकांड का जांच कर रही थी तभी एसआईटी ने बिशनपुर के पास आप हमारी की और वहां शिकारी राय मिला जिसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
आजाद सिंह हत्या मामले में शामिल
शिकारी राय से हथियार बरामद
सारण पुलिस के अनुसार, शिकारी राय कोई साधारण अपराधी नहीं है. वह छपरा और आसपास के इलाकों में हत्या, लूट और अपहरण जैसे संगीन मामलों का मास्टरमाइंड रहा है. शिकारी राय का असली नाम नंदकिशोर राय है जो गरखा के अख्तियारपुर का रहने वाला है और पिता का नाम रविंद्र राय है. छपरा और आसपास की इलाकों में कई अपराधी घटनाओं को अंजाम देने वाले शिकारी राय के पास से पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो अत्यधिक पिस्तौल और तीन मैगजीन बरामद किए हैं.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मारी गोली
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि रविवार को पुलिस लाइन के सामने भीष्म राय की हत्या हुई जिसकी सीसीटीवी फुटेज में शिकारी राय भी कैप्चर हुआ था. पुलिस के सीट शिकारी राय की तलाश में बिशनपुर पहुंची थी जहां उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे गोली मार दी. हालांकि, इस दौरान पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार गोली लगने से जख्मी हो गए जिनका इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार अभी तक एक दर्जन से ज्यादा मामले शिकारी राय पर दर्ज होने की बात सामने आई है.
स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे
About the Author

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

