Monday, December 1, 2025
Homeदेशपुलिस लाइन के आगे दिनदहाड़े हत्या, फिर सुबह-सुबह एनकाउंटर, कौन है शिकारी...

पुलिस लाइन के आगे दिनदहाड़े हत्या, फिर सुबह-सुबह एनकाउंटर, कौन है शिकारी राय?


Last Updated:

Chhapra Crime News : रविवार को छपरा पुलिस लाइन के ठीक सामने दिनदहाड़े हुई आजाद सिंह की हत्या ने पूरे सारण जिले को हिला दिया था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा था कि इस वारदात में शिकारी राय भी था. सोमवार की सुबह-सुबह छपरा पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया.

शिकारी राय एनकाउंटर में घायल सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार, साथ में अन्य पुलिसकर्मी.

छपरा. सारण जिले के छपरा नगर थाना पुलिस लाइन के पास रविवार को हुई हत्या के बाद पुलिस ने  सोमवारी की सुबह-सुबह हत्याकांड में शामिल अपराधी शिकारी राय का एनकाउंटर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना के बिशनपुर के पास पुलिस अपराधी को खोजने गई थी जहां उसने फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने शिकारी राय को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, इस कार्रवाई में पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार भी जख्मी हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस आजाद सिंह हत्याकांड का जांच कर रही थी तभी एसआईटी ने बिशनपुर के पास आप हमारी की और वहां शिकारी राय मिला जिसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.

आजाद सिंह हत्या मामले में शामिल

छपरा पुलिस ने शिकारी राय को कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की पूछताछ जारी है. पुलिस के अनुसार, शिकारी राय हत्या और लूट की कई वारदातों में वांटेड था. रविवार को पुलिस लाइन के पास हुए आजाद सिंह हत्याकांड में भी उसकी सीधी संलिप्तता सामने आयी थी. सारण जिले में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के बाद पुलिस उसकी तलाश में थी.

शिकारी राय से हथियार बरामद

सारण पुलिस के अनुसार, शिकारी राय कोई साधारण अपराधी नहीं है. वह छपरा और आसपास के इलाकों में हत्या, लूट और अपहरण जैसे संगीन मामलों का मास्टरमाइंड रहा है. शिकारी राय का असली नाम नंदकिशोर राय है जो गरखा के अख्तियारपुर का रहने वाला है और पिता का नाम रविंद्र राय है. छपरा और आसपास की इलाकों में कई अपराधी घटनाओं को अंजाम देने वाले शिकारी राय के पास से पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो अत्यधिक पिस्तौल और तीन मैगजीन बरामद किए हैं.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मारी गोली

एसपी कुमार आशीष ने बताया कि रविवार को पुलिस लाइन के सामने भीष्म राय की हत्या हुई जिसकी सीसीटीवी फुटेज में शिकारी राय भी कैप्चर हुआ था. पुलिस के सीट शिकारी राय की तलाश में बिशनपुर पहुंची थी जहां उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे गोली मार दी. हालांकि, इस दौरान पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार गोली लगने से जख्मी हो गए जिनका इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार अभी तक एक दर्जन से ज्यादा मामले शिकारी राय पर दर्ज होने की बात सामने आई है.

स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे

एसपी कुमार आशीष के अनुसार, शिकारी राय का गिरोह का आतंक इलाके में था. उसके गिरफ्तार होने से अब पूछताछ होगी और उसके नेटवर्क को तोड़ने का अभियान तेज होगा. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे अपराधी कैसे पनपते हैं? बिहार में अपराध दर में कमी लाने के लिए सरकार की क्या योजना है? शिकारी राय की कहानी बिहार के अपराधी तंत्र की एक कड़ी है और अब पुलिस ने उसके साथियों की तलाश तेज कर दी है.

About the Author

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

homebihar

पुलिस लाइन के आगे दिनदहाड़े हत्या, फिर सुबह-सुबह एनकाउंटर, कौन है शिकारी राय?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments