Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यबिहारपूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वाशिंगपीठ बनवाने का प्रस्ताव भेजा: पप्पू यादव...

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वाशिंगपीठ बनवाने का प्रस्ताव भेजा: पप्पू यादव बोले- रेल विस्तार को लेकर सदन में मुद्दा उठाया, टोल टैक्स वालों को मनमानी नहीं करने देंगे – Purnia News


पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव कोर्ट स्टेशन में वाशिंगपीठ बनवाने का प्रस्ताव भेजा गया है। वाशिंगपीठ के लिए 3 बीघा जमीन की जरूरत है, जिसके लिए रेल विभाग को प्रपोजल भेजा है। जिसके लिए जमीन खोजी जा रही है।

.

अर्जुन भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वाशिंगपीठ बनवाकर ही दम लूंगा। निर्माण से हर छोटी बड़ी गाड़ियों का ठहराव संभव हो पाएगा। मैंने सीमांचल में रेल विस्तार को लेकर सदन में 332 सवाल पूछा।

कॉपी मेरे पास है। इसका फायदा हुआ कि कुरसेला से बिहारीगंज रेल लाइन निर्माण के लिए 170 करोड़ रुपए विभाग को मिल गया है। मैं देवघर से नवगछिया होते हुए शिंहेश्वर स्थान से कुशेश्वर तक रेल लाइन की मांग करता रहा हूं। जिसमें देवघर से नवगछिया तक रेल लाइन निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।

मनमानी नहीं करने देंगे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि 3000 रुपए में एक साल के लिए फास्टैग मिलेगा। निजी गाड़ियां 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री बधाई के पात्र है। पूर्णिया के अंदर 20 किलोमीटर के दायरे में तीन टोल का मुद्दा उठाया था।

यह भी कहा था कि यहां के टोल वाले लोकल जनता से भी जबरन टैक्स लेने का काम करती है। जिसे लेकर जांच गठित हुई है। 60 किलोमीटर के दायरे में ही टोल टैक्स होना चाहिए। पूर्णिया में टोल टैक्स वालों को मनमानी नहीं करने देंगे।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव।

पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू हो जाएगा

सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा, ‘पूर्णिया के नेवालाल चौक, हरदा, गेढ़ाबाड़ी और जीरोमाइल में ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति मिल गई है। अब मधुबनी, लाइन बाजार और गुलालबाग में ओवरब्रिज बनाने पर उनका फोकस रहेगा। इसके बन जाने के बाद पूर्णिया के लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। सितंबर से अक्टूबर तक पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू हो जाएगा। इस पर तेजी से काम हो रहा है।

हवाई अड्‌ड बनाने में जिन लोगों का जमीन अधिग्रहण किया गया है, उसे 4 गुणा मुआवजा के साथ एक-एक परिवार के सदस्यों को नौकरी मिलनी चाहिए। पूर्णिया को मेट्रो और स्मार्ट सिटी बनाना उनका सपना है। इसे पूरा करके ही रहेंगे। 20 साल में किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

नए अफसरों से काफी उम्मीदें

सांसद ने पूर्णिया के निवर्तमान एसपी कार्तिकेय के शर्मा के कार्यकाल की सराहना की है। नए डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों पदाधिकारी मिलकर पूर्णिया से भ्रष्टाचार को समाप्त करें और गरीब जनता को न्याय मिले। यही उम्मीद रखते है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments