Monday, December 1, 2025
Homeराज्यबिहारपूर्णिया में लाठी-डंडे से पीट कर बुजुर्ग की हत्या: सांसद पप्पू...

पूर्णिया में लाठी-डंडे से पीट कर बुजुर्ग की हत्या: सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद की – Purnia News


सांसद ने परिजनों से मुलाकात की है।

पूर्णिया में जमीन विवाद में 75 साल के बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मर्डर का आरोप पड़ोस के ही रहने वाले युवक पर ही है। हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है।

.

घटना बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के मोरबल्ला गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। परिजनों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मृतक की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के मोरबल्ला गांव निवासी नीरो मंडल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव मोरबल्ला गांव पहुंचे। पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली और उनकी आर्थिक मदद की। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हर परिस्थिति में वे पीड़ित परिवार के साथ हैं। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

घटना की जानकारी देते हुए घायल बेटे रवेन मंडल ने बताया कि गांव के जमीन को लेकर उनका पड़ोस में रहने वाले ज्ञानचंद्र मंडल से विवाद चल रहा है। इसी जमीन को लेकर ज्ञानचंद्र मंडल और उनके घरवालों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्हें पिटता देख उनके बुजुर्ग पिता बीच बचाव में आए।

पूर्णिया में लाठी डंडे से पीट पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।

लाठी-डंडे से हमले के बाद मौत

इससे बौखलाए ज्ञानचंद्र मंडल और उसके घर वालों ने लाठी डंडे से उनके पिता के ऊपर हमला कर दिया। हमले के कुछ ही देर बाद उनके पिता की मौत हो गई। ये सबकुछ उनके आंखों के सामने हुआ। वे चाहकर भी कुछ न कर सके।

घटना के बाद उनके चीखने की आवाज सुनकर लोगों का जुटान शुरू हुआ। सभी आरोपी मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा कोठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी देते हुए बड़हरा कोठी थानाध्यक्ष कुमार आजाद ने बताया कि पूरा मामला जमीन विवाद का है।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है और आवेदन सौंपा है। पुलिस ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पक्ष की एक महिला समेत 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना लाकर तीनों से पूछताछ कर रही है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।

घटना की जानकारी देते हुए पुण्य सांसद पप्पू यादव में बताया कि जानकारी मिलते ही वे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और समूचे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित परिवार से जानकारी ली और आर्थिक मदद की गई है। आरोपी किसी भी कीमत पर बख्श नहीं जाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments