Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशपैदल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रोंदा, मौत: आगर-उज्जैन...

पैदल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रोंदा, मौत: आगर-उज्जैन मुख्य मार्ग पर हादसा; अभी तक नहीं हो पाई मृतक की पहचान – Agar Malwa News


आगर-उज्जैन मुख्य मार्ग पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक सड़क हादसे में पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना गूंदी कला फंटे के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा रात करीब तीन बजे हुआ, जब मार्ग पर टैफिक कम था। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही तनोड़िया पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सचिन धाकड़ अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल आगर के शवगृह में रखवाया है।

अभी तक नहीं हो पाई पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है और पहचान होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। अज्ञात वाहन चालक की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

भारी वाहनों की आवाजाही से हो रहे हादसे

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में रात के समय भारी वाहनों और तेज रफ्तार बाइकों का आवागमन बढ़ गया है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments