माधवानी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित समारोह में CM भूपेंद्र पटेल ने ध्वजारोहण किया
इस बार गुजरात में 79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर में मनाया गया। माधवानी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने संबोधन में
.
आज का मुख्य कार्यक्रम “बापू के पदचिन्ह, तिरंगा भारत” विषय पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में 150 कलाकारों ने भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया। खास तौर पर, हैरतअंगेज बाइक स्टंट और तलवारबाजी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अमृतकाल में चार महत्वपूर्ण समारोह हो रहे हैं: सीएम मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से इस अमृतकाल में चार महत्वपूर्ण समारोह हो रहे हैं।
इनमें सरदार वल्लभभाई पटेल और आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, संविधान अंगीकार के 75 वर्ष और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी शामिल है। ये सभी समारोह हम सभी को देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और राष्ट्रहित के लिए समर्पित होने की प्रेरणा देने के अवसर हैं।

गुजरात ने हर क्षेत्र में विकास हासिल किया है: सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के युवा अब नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बन रहे हैं। महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘नमो लक्ष्मी योजना’ के तहत अब तक 10 लाख बेटियों को लाभ मिल चुका है।
इसके अलावा, तटीय क्षेत्र के विकास और मछुआरों की उन्नति के लिए 350 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। ये सभी कदम गुजरात के विकास को और गति देंगे।

