प्रतापगढ़ नगर परिषद ने सिटी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान लंबे समय से बंद पड़ी गुमटियों, छपरों और अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। कई जगहों पर जेसीबी चलाई गई, जबकि अनेक बंद पड़ी गुमटियों पर नोटिस चस्पा किए गए।
.
गुमटी को तुरंत हटाने का नोटिस चस्पा
नगर परिषद प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित संचालक अपनी गुमटी को नियमित रूप से नहीं खोल रहे हैं, जिससे वे अतिक्रमण की श्रेणी में आ जाती हैं। नोटिस में निर्देश दिए गए हैं कि गुमटी को तुरंत स्वेच्छा से हटाया जाए, अन्यथा नगर परिषद उसे हटाकर जब्त कर लेगी।
बंद पड़ी दुकानों और गुमटियों पर कार्रवाई
नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया- जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर अवैध रूप से रखी गुमटियों और लंबे समय से बंद पड़ी दुकानों पर कार्रवाई जारी रहेगी। जिसमें टीम ने नए शहर क्षेत्र के कई हिस्सों से अवैध रूप से रखी संरचनाओं को हटाया।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी
आयुक्त जितेंद्र कुमार ने गुरुवार सुबह जानकारी देते हुए बताया- शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, रास्तों को बाधामुक्त करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अतिक्रमण करने वालों नोटिस दिए गए हैं अगर वो तब भी कोई दुकानदार लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

