प्रयागराज2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रयागराज के धूमनगंज पुलिस थाने में पुलिस और वकील के बीच FIR दर्ज कराने को लेकर विवाद के बाद मामला गंभीर हो गया। जिसके बाद वकील अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठने के बाद दोनों तरफ से अवागमन प्रभावित हो जाने से 5 km लंबा जाम लग गया है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल पहुंची गयी है,नाराज वकीलों को समझाने में जुटी है।


पूरा मामला धूमनगंज का जहां अधिवक्ता देवधर त्रिपाठी के ICICI के अकाउंट से बैंक मैनेजर अमित कुमार ने 16 लाख रुपए किसी अन्य व्यक्ति को ट्रेज़री के जरिए ट्रांसफर कर दिया था। जिसके खिलाफ अधिवक्ता देवधर त्रिपाठी FIR दर्ज कराने धूमनगंज थाना पहुंचे थे। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उनके साथ बदसुलूकी की, जिससे नाराज अधिवक्ता अपने साथियों सहित जीटी रोड (कानपुर प्रयागराज) मार्ग पर धरने पर बैठ गए है।
फिलहाल मुख्य मार्ग होने से लंबा जाम लग गया है दोनों लेन में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। पिछले आधे घंटे से लगे जाम के बाद स्थिति गंम्भीर हो गई है। मौके पर जाम में फंसे लोग परेशान हैं। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच चुकी है और मामले को शांत कराने की कोशिश की जा रही है।

