भूपेंद्र सिंह वर्मा | कायमगंजकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव।
कंपिल थाना क्षेत्र के रुदायन स्टेशन से 400 मीटर पूर्व रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। रात करीब 9 बजे ग्रामीणों ने जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस रात 11 बजे मौके पर पहुंची।
मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच आंकी गई है। वह लोअर और टी-शर्ट पहने हुए था। पुलिस को जामा तलाशी में मृतक की जेब से 50 रुपए का नोट मिला।
जीआरपी के दरोगा रामकेश के अनुसार, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।

