Monday, December 1, 2025
Homeराज्यबिहारफर्स्ट फेज वोटिंग को लेकर जू और नेचर सफारी बंद: कल...

फर्स्ट फेज वोटिंग को लेकर जू और नेचर सफारी बंद: कल से फिर शुरू होगा संचालन, यहां देश विदेश के आतें हैं पर्यटक – Nalanda News


बिहार विधानसभा को लेकर राजगीर विधानसभा(173) क्षेत्र में आज मतदान को देखते हुए प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ जू सफारी और नेचर सफारी का संचालन पूरे दिन के लिए बंद रखा गया है। इस निर्णय के चलते आज पर्यटक इन लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर नहीं जा सकेंगे।

.

नालंदा वन प्रमंडल के डीएफओ राजकुमार एम और वाइल्ड लाइफ जू सफारी के निदेशक रामसुंदर एम ने संयुक्त रूप से इस संबंध में आदेश जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत चुनाव प्रक्रिया को सुचारू, शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना प्राथमिकता है।

जू सफारी का दृश्य।

प्रशासनिक सुरक्षा को ध्यान में रखा गया

वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मतदान के दौरान पर्यटकों की भीड़ और आवाजाही चुनाव संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न बने, इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। प्रशासनिक तैयारी और सुरक्षा प्रबंधन की दृष्टि से यह कदम अत्यंत आवश्यक माना गया। राजगीर का वाइल्ड लाइफ जू सफारी और नेचर सफारी क्षेत्र में एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण है। यहां ग्लास स्काई वॉक ब्रिज, बर्ड्स पार्क के साथ-साथ हिरण, बाघ समेत विभिन्न वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अनूठा अवसर मिलता है। प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं।

कल से फिर सामान्य होगा संचालन

डीएफओ राजकुमार एम ने आश्वासन दिया कि चुनाव संपन्न होने के बाद कल यानी शुक्रवार को सफारी का संचालन पूर्व की भांति सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा। उन्होंने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस निर्णय को लोकतांत्रिक प्रक्रिया और प्रशासनिक आवश्यकताओं का हिस्सा समझते हुए सहयोग करें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments