बिहार के बक्सर में श्रम संसाधन विभाग और आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में 11 सितंबर को एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट मेले का आयोजन होगा। इस मेले में देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (हरिद्वार) भाग लेगी।
.
संस्थान के प्राचार्य मो. मसूद रशीद ने बताया कि मेला विशेष रूप से आईटीआई पास युवाओं के लिए है। अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे तक संस्थान पहुंचना होगा। उन्हें आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।
कंपनी विभिन्न तकनीकी पदों पर चयन करेगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी। मेले का उद्देश्य तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं को सीधे कंपनियों से जोड़ना है। इससे युवाओं को पढ़ाई के तुरंत बाद रोजगार मिल सकेगा।
यह आयोजन जिले में भविष्य में अन्य कंपनियों को भी आकर्षित कर सकता है। इससे क्षेत्र के तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

