Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यबिहारबक्सर में लगेगा एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट मेला: हीरो मोटोकॉर्प लेगी...

बक्सर में लगेगा एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट मेला: हीरो मोटोकॉर्प लेगी तकनीकी पदों पर बहाली, जानिए अभ्यार्थियों के लिए कौन से डॉक्यूमेंट होंगे जरुरी – Buxar News



बिहार के बक्सर में श्रम संसाधन विभाग और आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में 11 सितंबर को एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट मेले का आयोजन होगा। इस मेले में देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (हरिद्वार) भाग लेगी।

.

संस्थान के प्राचार्य मो. मसूद रशीद ने बताया कि मेला विशेष रूप से आईटीआई पास युवाओं के लिए है। अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे तक संस्थान पहुंचना होगा। उन्हें आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।

कंपनी विभिन्न तकनीकी पदों पर चयन करेगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी। मेले का उद्देश्य तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं को सीधे कंपनियों से जोड़ना है। इससे युवाओं को पढ़ाई के तुरंत बाद रोजगार मिल सकेगा।

यह आयोजन जिले में भविष्य में अन्य कंपनियों को भी आकर्षित कर सकता है। इससे क्षेत्र के तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments