Wednesday, January 14, 2026
Homeदेशबड़ी खबरें: दिल्ली में UPSC छात्र की हत्या, झारखंड के बच्चों को...

बड़ी खबरें: दिल्ली में UPSC छात्र की हत्या, झारखंड के बच्चों को HIV संक्रमित खून, UP में चला बुलडोजर


X

बड़ी खबरें: दिल्ली में UPSC छात्र की हत्या, झारखंड के बच्चों को HIV संक्रमित खून, UP में चला बुलडोजर

 

arw img

देश भर में एक के बाद एक चौंकाने वाली घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. दिल्ली से लेकर झारखंड. यूपी से लेकर एमपी तक कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. दिल्ली के गाँधी विहार में UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश मीणा की हत्या ने सबको हिला दिया. लिविंग पार्टनर अमृता चौहान ने दो साथियों के साथ मिलकर प्लान बनाया. फिर रामकेश को मारकर फ्लैट में आग लगा दी. ताकि यह हादसा लगता. आरोप है कि अमृता की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो डिलीट न करने पर यह खौफनाक साजिश रची गई. झारखंड के चाईबासा में तो सरकारी उदासी ने बच्चों की जिंदगी दांव पर लगा दी. थैलेसीमिया पीड़ित मासूमों को HIV संक्रमित खून चढ़ा दिया गया. कई अधिकारी सस्पेंड. मगर सवाल है कि सिस्टम कब जागेगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा के एसिड अटैक मामले की सच्चाई भी जहरीली निकली. पिता के मुताबिक छात्रा खुद एसिड लेकर आई थी. यानी आरोप में उलटफेर ने पुलिस और समाज दोनों को असमंजस में डाल दिया है. मध्य प्रदेश के सीधी में प्रशासन ने हद कर दी. बिना सोच समझे रोड बना दी गई और बीच में हैंड पंप छोड़ दिया गया. यह प्लानिंग की असल तस्वीर है. जो तमाचा है विकास के खोखले दावों पर.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अवैध कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चला. कारोबारियों में दहशत. प्रदर्शन. पूरा इलाका पुलिस छावनी बना. सिद्धार्थनगर में पूर्व BJP विधायक के भड़काऊ बयान ने माहौल में जहर घोल दिया. आगरा में मिठाई में कीड़े. संभल में अतिक्रमण पर कार्रवाई. बहादुरगढ़ में सब्जी वालों की दुकानें उखाड़ फेंकने पर सोशल मीडिया गुस्से से भड़क गया. पुलिस सफाई दे रही है कि ट्रैफिक की वजह से कदम उठाया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos

बड़ी खबरें: दिल्ली में UPSC छात्र की हत्या, झारखंड के बच्चों को HIV संक्रमित खून, UP में चला बुलडोजर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments