Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुडबला की खूबसूरत हसीना, 4 अफेयर और 3 शादी के बाद भी...

बला की खूबसूरत हसीना, 4 अफेयर और 3 शादी के बाद भी रहीं तन्हा, अब गुमनाम जिंदगी बिता रहींं राज कपूर की भांजी


Last Updated:

1982 में राज बब्बर की फिल्म ‘निकाह’ आई थी जिसमें हरी आंखों वाली एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से सबको अपना दीवाना बना लिया था. ये एक्ट्रेस सलमा आगा थी वो निकाह में छा गई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

ख़बरें फटाफट

एक्ट्रेस अब कहां हैं.

नई दिल्ली. 70-80 के दशक में बॉलीवुड में एक से एक खूबसूरत हसीनाएं रही हैं जिन्होंने अपनी एक झलक से दर्शकों को दीवाना बना लिया. कई एक्ट्रेसेस तो ऐसी रही हैं जिनकी बस एक झलक देख दर्शक ऐसे दीवाने हुए कि फिर उन्हें कभी भूल ही नहीं पाए, फिर चाहे ये एक्ट्रेसेस पर्दे से गायब ही क्यों न हो गई हों. ऐसी ही एक बला की खूबसूरत हसीना राज कपूर की भांजी सलमा आगा थीं.

सलमा आगा का नाम लेने से आज भी दर्शकों के जहन में सबसे पहले उस फिल्म का नाम आता है जिसपर दर्जनों केस दर्ज हो गए थे. फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में कइयों केस दर्ज थे, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ऐसी छप्परफाड़ कमाई की थी बस मेकर्स की चांदी ही चांदी हो गई थी. ये फिल्म जिसकी यहां बात कर रहे हैं वो बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बनी निकाह है.

‘निकाह’ पर दर्ज हुए थे दर्जनों केस

‘निकाह’ तीन तलाक के संवेदनशील मुद्दे पर बनी थी जिसकी वजह से इसपर एक दो नहीं बल्कि 34 केस दर्ज थे. फिल्म सलमा आगा, राज बब्बर और दीपक पराशर ने लीड रोल अदा किया था. तीनों की ये फिल्म दर्शकों पर ऐसा जादू कर गई थी कि फिल्म 125 गुना मुनाफा कमा गई. सलमा आगा इस फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में वो राज कपूर की फिल्म हिना से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली थीं, लेकिन परिवार के विरोध की वजह से ऐसा नहीं हो सका.

‘हिना’ से डेब्यू करने वाली थीं सलमा आगा

फिल्म ‘हिना’ में सलमा आगा को ऋषि कपूर के अपोजिट नजर आना था, लेकिन एक्ट्रेस रिश्ते में ऋषि कपूर की बहन लगती थीं और परिवार के विरोध की वजह से वो अपने कजिन भाई के साथ पर्दे पर रोमांस करने से कतरा रही थीं. इसके बाद ‘हिना’ में जेबा बख्तियार को कास्ट किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज कपूर का पाकिस्तान से ताल्लुक था जिसके चलते वो सलमा आगा के मामा लगते थे.

सलमा की खूबसूरती के दीवाने थे लोग

सलमा आगा की खूबसूरती का हर कोई कायल था. एक्ट्रेस का उन दिनों हर किसी के साथ नाम जुड़ता रहता था. उनकी जिंदगी में प्यार ने एक दो बार नहीं बल्कि 4 बार दस्तक दी. एक्ट्रेस का सबसे पहले न्यूयॉर्क के एक बिजनेसमैन संग रिश्ता था, लेकिन ये रिलेशनशिप ज्यादा लंबा नहीं टिका. फिर उनकी लाइफ में पाकिस्तानी एक्टर महमूद की एंट्री हुई जिसके साथ भी सलमा का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया.

सलमा आगा की निजी जिंदगी की बात करें, तो एक्ट्रेस को भले ही पर्दे पर लोकप्रियता और सफलता मिली, लेकिन उनकी निजी जिंदगी दुख और दर्द भरी रही. एक्ट्रेस ने तीन बार शादी की, लेकिन उन्हें सच्चा प्यार नसीब नहीं हो पाया. सलमा आगा ने पहली शादी 1981 में पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख से शादी की थी. 6 साल तक कपल ने खुशहाल जिंदगी गुजारी लेकिन 6 साल बाद उनका तलाक हो गया और वो अलग हो गए.

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments