Wednesday, January 14, 2026
Homeदेशबाबरी मस्जिद गिराने वाले हमें टॉलरेंस का पाठ पढ़ाएंगे, इल्तिजा के बयान...

बाबरी मस्जिद गिराने वाले हमें टॉलरेंस का पाठ पढ़ाएंगे, इल्तिजा के बयान पर बहस


Last Updated:

Jammu Kashmir News: इल्तिजा मुफ्ती ने बाबरी मस्जिद, हजरतबल दरगाह विवाद और वक्फ बोर्ड पर तीखा बयान देते हुए टॉलरेंस और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

बाबरी मस्जिद गिराने वाले हमें टॉलरेंस का पाठ पढ़ाएंगे, इल्तिजा के बयान पर बहसइल्तिजा मुफ्ती ने बाबरी मस्जिद और सहिष्णुता पर बयान दिया है. (फाइल फोटो)
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस को और तेज कर दिया है. उन्होंने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा है कि बाबरी मस्जिद गिराने वाले हमें टॉलरेंस का पाठ पढ़ाएंगे.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “जिस तरह से कुछ लोग बाबरी मस्जिद गिराए जाने को सही ठहराते हैं और हर बार गाय की रक्षा के नाम पर एक बेकसूर मुसलमान को शक के आधार पर पीट-पीटकर मार डालने वाले हिंसक समूहों का समर्थन करते हैं, वही लोग अब हम कश्मीरियों को ‘सहिष्णुता’ का पाठ पढ़ाएंगे. पाखंड की भी कोई हद होती है.”

बता दें कि शनिवार को हजरतबल दरगाह विवाद पर इल्तिजा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई को चौंकाने वाला और बेतुका बताया था. इल्तिजा ने सीधे तौर पर वक्फ बोर्ड पर भी निशाना साधा और कहा था कि धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाई गई है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments