बालाघाट के राजा गणेश का विसर्जन
बालाघाट में सराफा क्षेत्र से सोमवार देर शाम गणेश विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गई। पिछले 10 वर्षों से मुंबई के लालबाग के राजा की तर्ज पर यहां बालाघाट का राजा नाम से गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाती है।
.
गणेश उत्सव समिति के सदस्य गोपाल वर्मा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के बाद से चल रहे विसर्जन के क्रम में आज बालाघाट के राजा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। 11 फीट ऊंची प्रतिमा को वाहन पर सजाकर शोभायात्रा निकाली गई।
विसर्जन यात्रा हनुमान चौक से शुरू होकर नावेल्टी हाउस चौक, महावीर चौक, गुजरी चौक, काली पुतली चौक और जयस्तंभ चौक होते हुए वैनगंगा नदी पहुंची। देर रात प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इसके साथ ही जिले में तीन दिवसीय गणेश विसर्जन का समापन हो गया।
पहले शिवशक्ति गणेश उत्सव समिति छोटी प्रतिमा की स्थापना करती थी। गणेशोत्सव से डेढ़ महीने पहले से मूर्तिकार प्रतिमा का निर्माण शुरू कर देते हैं। भक्तों की मान्यता है कि बालाघाट के राजा से मांगी गई मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भक्तों ने श्रद्धास्वरूप चांदी की अंगूठी, पैर और दांत भेंट किए हैं, जिन्हें हर वर्ष प्रतिमा में लगाया जाता है। प्रतिमा का श्रृंगार और परिधान नागपुर से लाए जाते हैं।


