Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारबिना अनुमति सड़क खोदने से भभुआ में यातायात प्रभावित: स्कूली वाहन...

बिना अनुमति सड़क खोदने से भभुआ में यातायात प्रभावित: स्कूली वाहन और एंबुलेंस घंटों जाम में फंसे, DSP ट्रैफिक ने रुकवाया काम,यातायात बहाल कराया – Kaimur News


कैमूर के भभुआ शहर में शनिवार को बिजली विभाग के कॉन्ट्रैक्टर की मनमानी सामने आई । उप विकास आयुक्त आवास के पास कॉन्ट्रैक्टर ने बिना प्रशासनिक अनुमति के सड़क का एक हिस्सा ब्लॉक कर दिया। इससे स्कूली वाहन और एंबुलेंस समेत कई वाहन जाम में फंस गए। और याताया

.

सड़क खुदाई से लगा जाम।

जाम लगने से यात्री कमलेश सिंह की मुगलसराय जाने वाली ट्रेन छूटते छूटते बची। वहीं यात्री अनुराग केसरी ने इस लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की।

ट्रैफिक DSP विजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर पाया कि, कैमूर स्तंभ के पास बिना किसी सूचना के सड़क पर काम चल रहा है। उन्होंने तुरंत काम रुकवाकर यातायात बहाल करवाया।

जाम में फंसी स्कूली बस।

जाम में फंसी स्कूली बस।

कॉन्ट्रैक्टर ने बताया कि लाइन को अंडरग्राउंड करने का काम चल रहा

कॉन्ट्रैक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि 33,000 वोल्ट की लाइन को अंडरग्राउंड करने का काम चल रहा था। स्थानीय लोगों ने इस तरह की बिना योजना के की गई कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments