Monday, July 7, 2025
Homeफूडबिस्किट के डिब्बे में डाल दें ये सफेद चीज, महीनों नहीं होंगे...

बिस्किट के डिब्बे में डाल दें ये सफेद चीज, महीनों नहीं होंगे खराब, रहेंगे कुरकुरे और करारे


Last Updated:

Tips to store Biscuits: चाय के साथ बिस्किट खाना हो या फिर बच्चों को शाम में स्नैक्स देना हो, तरह-तरह के बिस्किट हर कोई अपने घर में स्टोर करके रखता है. हालांकि, बिस्किट को सही तरीके से स्टोर ना किया जाए तो हवा औ…और पढ़ें

बिस्किट को हमेशा एयरटाइट जार में रखें.

हाइलाइट्स

  • बिस्किट को एयरटाइट कंटेनर में रखें.
  • डिब्बे में थोड़ा सा कच्चा चावल डालें.
  • ब्रेड का टुकड़ा या टिशू पेपर भी नमी सोखता है.
How to Store Biscuits: सुबह या शाम में चाय के साथ काफी लोग बिस्किट खाना पसंद करते हैं. बच्चों को भी जब भी भूख लगती है, बिस्किट खा लेते हैं. स्नैक्स के लिए मीठा या नमकीन हर तरह के बिस्किट बेस्ट होते हैं. हालांकि, इसका अधिक सेवन एक बार में करने से बचना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर बिस्किट मैदे से बने होते हैं. ये पाचन तंत्र के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. कई बार आपने गौर किया होगा कि बिस्किट का पैकेट अगर थोड़ी देर के लिए भी खुला छोड़ दिया जाए तो वह करारे नहीं रहते. बिस्किट में हवा और नमी के कारण ये खाने लायक नहीं रह जाते हैं. ये समस्या बारिश या नमी वाले मौसम में अधिक होती है. ये समस्या लगातार बनी रहती है. आप भी बिस्किट को टाइट कंटेनर में रखते हैं या बच्चे पैकेट को सही से नहीं रखते हैं तो आप बेहद ही आसान सा नुस्खा आजमाकर देख सकते हैं.

बिस्किट स्टोर करने का तरीका

-मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद ही आसान सा ट्रिक शेयर किया है, जो बिस्किट को कुरकुरा बनाए रखने का सस्ता उपाय है. इस तरीके को आप भी ट्राई करके देखें, आपकी सारी बिस्किट कभी भी नमी के कारण खराब नहीं होगी. इसके लिए आपको थोड़ा सा चावल चाहिए होगा. आप जिस भी शीशे के जार, प्लास्टिक के कंटेनर में बिस्किट स्टोर करते हैं, उस डिब्बे में पहले थोड़ा सा कच्चा चावल डाल दें.

-जब आप डिब्बे में चावल डालते हैं तो चावल जार में नमी को सोख लेता है और इस तरह से बिस्किट महीनों खराब नहीं होती और इसका कुरकुरा पन बना रहता है.

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments