Last Updated:
Tips to store Biscuits: चाय के साथ बिस्किट खाना हो या फिर बच्चों को शाम में स्नैक्स देना हो, तरह-तरह के बिस्किट हर कोई अपने घर में स्टोर करके रखता है. हालांकि, बिस्किट को सही तरीके से स्टोर ना किया जाए तो हवा औ…और पढ़ें
बिस्किट को हमेशा एयरटाइट जार में रखें.
हाइलाइट्स
- बिस्किट को एयरटाइट कंटेनर में रखें.
- डिब्बे में थोड़ा सा कच्चा चावल डालें.
- ब्रेड का टुकड़ा या टिशू पेपर भी नमी सोखता है.
बिस्किट स्टोर करने का तरीका
-मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद ही आसान सा ट्रिक शेयर किया है, जो बिस्किट को कुरकुरा बनाए रखने का सस्ता उपाय है. इस तरीके को आप भी ट्राई करके देखें, आपकी सारी बिस्किट कभी भी नमी के कारण खराब नहीं होगी. इसके लिए आपको थोड़ा सा चावल चाहिए होगा. आप जिस भी शीशे के जार, प्लास्टिक के कंटेनर में बिस्किट स्टोर करते हैं, उस डिब्बे में पहले थोड़ा सा कच्चा चावल डाल दें.
-जब आप डिब्बे में चावल डालते हैं तो चावल जार में नमी को सोख लेता है और इस तरह से बिस्किट महीनों खराब नहीं होती और इसका कुरकुरा पन बना रहता है.
View this post on Instagram