Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशबीएचयू साइबर लाइब्रेरी में लगी आग: अफरा-तफरी का माहौल, मौके पर...

बीएचयू साइबर लाइब्रेरी में लगी आग: अफरा-तफरी का माहौल, मौके पर पहुंचे प्रोफेसर और सुरक्षाकर्मी – Varanasi News



बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की साइबर लाइब्रेरी में अचानक आग लगने से कैंपस में हड़कंप मच गया। आग लाइब्रेरी के दूसरे तल पर लगी, जहां उस समय दर्जनों छात्र पढ़ाई कर रहे थे। धुआँ फैलते ही छात्रों ने तुरंत बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाय

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही लाइब्रेरी स्टाफ ने तुरंत अलार्म बजाया और छात्रों को बाहर निकलने का निर्देश दिया। कुछ ही मिनटों में प्रोफेसर और प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम भी मौके पर पहुँच गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि सटीक कारण की पुष्टि तकनीकी जांच के बाद ही की जाएगी।

इधर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसकी मदद से आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका टल गई। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन दूसरे तल पर मौजूद कुछ कंप्यूटर और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हुए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments