उदयपुर की हाथीपोल थाना पुलिस ने अरिहंत नर्सिंग इंस्टीट्यूट में बुलडोजर लेकर तोड़फोड़ करने के मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि मामले में बिहार हाल पुरोहितों की मादड़ी निवासी मिथिलेश, मध्यप्रदेश के दमोह
.
बता दें, अरिहंत नर्सिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक मयंक कोठारी ने गत 27 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें आरोप लगाया कि अमेरिकन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ कीर्ति जैन ने स्टाफ समेत 30-40 बदमाशों को इंस्टीट्यूट पर भेजकर बिल्डिंग में तोड़फोड़ करा दी थी। इससे इंस्टीट्यूट के 6 कमरों सहित फर्नीचर तोड़कर तहस-नहस कर दिया।
न किराया दिया, न टूट-फूट की मरम्मत कराई: डॉ जैन वहीं, इस मामले में डॉ कीर्ति जैन का कहना था कि यह भवन कंपनी का है। संचालकों ने न इसका किराया दिया। न टूट-फूट की मरम्मत करवाई। एक्सपर्ट एजेंसी की जांच रिपोर्ट के साथ नगर निगम ने भी भवन को असुरक्षित बताते हुए 7 दिन में इसे सुरक्षित करने का नोटिस दिया था।
इंस्टीट्यूट संचालकों को भवन खाली करने के लिए कहा था। लेकिन अनसुना कर दिया। इस पर स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिहाज से भवन का जर्जर हिस्सा गिराया गया।

