शेखपुरा के कोरमा थाना क्षेत्र में गुडेरा गांव के पास एक बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने उन्हें सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में बेहोशी की हालत में पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कोरमा थानाध्यक्ष मु
.
घायलों की पहचान लखीसराय जिले के अंमहारा थाना क्षेत्र स्थित खीरहो गांव निवासी कपूरचंद महतो के 25 वर्षीय बेटे बीरु महतो और बेगूसराय थर्मल निवासी सुधीर भगत के रूप में हुई है।
भतीजी की बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे
बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त हैं। बीती रात बीरु महतो अपनी भतीजी की बर्थडे पार्टी में शामिल होने बटोरा गांव जा रहा था। बेलोनी-पाली मार्ग पर गुडेरा गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन से चकमा खाने के बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में बीरु महतो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेहोशी की अवस्था में हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है।
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज।
लिखित शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
कोरमा थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद ठंड के मौसम में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दोनों घायलों की हालत और बिगड़ गई है। उन्होंने दोनों की हालत चिंताजनक बताई। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

