Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुडबॉबी देओल ने तान्या संग पूरा किए 29 साल, धर्मेंद्र ने शेयर...

बॉबी देओल ने तान्या संग पूरा किए 29 साल, धर्मेंद्र ने शेयर की अनदेखी Pics, दिल छू लेने वाला पोस्ट वायरल


Last Updated:

बॉबी देओल और तान्या देओल की आज 29वीं मैरिज एनिवर्सरी है. इस मौके पर धर्मेंद्र ने बेटे बॉबी के नाम एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बॉबी और तान्या की शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. बॉबी ने भी पत्नी …और पढ़ें

धर्मेंद्र ने बॉबी देओल को एनिवर्सरी की बधाई दी. )(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aapkadharam)

मुंबई. बॉबी देओल की आज वेडिंग एनिवर्सरी है. इस मौके पर उनके पिता और सुपरस्टार धर्मेंद्र ने दो तस्वीरें वाली एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके अलावा, बॉबी ने अपनी इंस्टा स्टोरी कई तस्वीरें शेयर की हैं और बताया कि उनकी शादी को 29 साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने पत्नी तान्या देओल के साथ वाली तस्वीरें और एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें उनका पुरानी और अबके लुक वाली तस्वीरें हैं. धर्मेंद्र ने बॉबी की शादी दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में बॉबी शहरा पहने मुस्कुरा रहे हैं, जबकि तान्या उनके बगल में नजरें झुकाएं बैठी हैं.

वहीं, दूसरी तस्वीर में, तान्या, बॉबी देओल को टीका करते हुए नजर आ रही हैं और बॉबी मुस्कुरा रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी डार्लिंग्स बच्चों. आपको जीवन में बेस्ट का भी बेस्ट मिले. इस बहुत बहुत स्पेशल को एन्जॉय करो.” उन्होंने अपने इस पोस्ट में नजर नहीं लगने वाला और लाल दिल वाले कई इमोजी भी शामिल किए.

इसके अलावा, बॉबी देओल ने अपनी पत्नी तान्या देओल को मैरिज एनिवर्सरी विश किया. हालांकि, इस पोस्ट के जरिए किसी और ने उन्हें विश किया. बॉबी ने एनिवर्सरी विश वाली ये पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. पहली तस्वीर में बॉबी, पत्नी तान्या को अपनी छाती से लगाए हुए दिख रहे हैं. दूसरी पोस्ट एक वीडियो है, जिसमें तान्या और बॉबी की 29 साल की जर्नी दिखाई गई है. तीसरी पोस्ट में, बॉबी और तान्या को एक साथ फोटो के लिए पोज देते हुए देखे जा सकता है.

बता दें, तान्या आहूजा और बॉबी देओल की शादी 30 मई 1996 को हुई थी. तान्या के करोड़पति बैंकर देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं. उनके दो बेटे आर्यमान देओल और धरम देओल हैं. बॉबी ने अक्सर अपनी लाइफ में तान्या सबसे अहम योगदान देने की बात कही है. वह उनके जीवन में एक चट्टान की तरह खड़ी रहीं हैं. तान्या ने इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा किया हुआ है. वह ‘द गुड अर्थ’ नाम की एक इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी चलाती हैं.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

बॉबी देओल ने तान्या संग पूरा किए 29 साल, धर्मेंद्र ने शेयर की अनदेखी Pics



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments