Last Updated:
बॉलीवुड का पहला हीरो, जिसे प्रोड्यूसर अपनी फिल्म के लिए मुंहमांगी फीस देने के लिए तैयार था. यहां तक कि फिल्ममेकर ने एक्टर को 1 करोड़ रुपये देने की बात कह दी थी. क्या आप उस एक्टर का नाम जानते हैं?
नई दिल्ली. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक इन दिनों मोटी फीस लेने वाले एक्टर्स की भरमार है. किसी की फीस 100 करोड़ रुपये है तो किसी की 200 करोड़. लेकिन हम आपको ऐसे हीरो के बारे में बताते हैं, जिसे 90 के दशक में सबसे ज्यादा फीस ऑफर हुई थी. हम जिनकी बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन हैं.

अमिताभ बच्चन अपनी शानदार अदाकारी के जाने जाते हैं. उन्होंने अपने 50 साल से ज्यादा के करियर में कई अलग-अलग तरह के किरदारों को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा है. बिग बी की साल 1990 में ‘आज का अर्जुन’ फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे केसी बोकाड़िया ने बनाया था. (फोटो साभार: IMDb)

‘आज का अर्जुन’ अमिताभ बच्चन के साथ जया प्रदा लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म ने रिलीज के बाद रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को मोटी रकम का ऑफर मिला था. इसमें सुरेश ओबेरॉय, किरण कुमार, अमरीश पुरी जैसे सितारे भी अहम किरदारों में थे. (फोटो साभार: IMDb)

हर फिल्ममेकर का सपना होता है कि वह अमिताभ बच्चन के साथ काम करे. यही वजह है कि फिल्ममेकर केसी बोकाड़िया ने बिग बी को ‘आज का अर्जुन’ के लिए 1 करोड़ रुपये की की फीस ऑफर कर दी थी. उस समय तक कोई भी एक्टर इतनी फीस नहीं लेता था. ‘आज का अर्जुन’ से केसी बोकाड़िया बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. (फोटो साभार: IMDb)

प्रभात खबर के साथ बातचीत में केसी बोकाड़िया ने बताया था कि, ‘मैं इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहा था और आज का अर्जुन बतौर निर्देशक मेरी पहली फिल्म थी. यही वजह थी कि अमिताभ जी के मैनेजर, मेरे साथ फिल्म करने को लेकर थोड़ा झिझक रहे थे. प्रोड्यूसर के तौर पर मैंने कई सुपरहिट फिल्में दी थी. उनके मैनेजर ने मुझसे कहा कि अमित जी की फीस 80 लाख रुपये हैं, जबकि मुझे पता था कि उस वक्त वह 70 लाख रुपये लेते थे.’ (फोटो साभार: IMDb)

फिल्ममेकर ने आगे बताया, अमित जी के मैनेजर ने शायद सोचा होगा कि इतनी बड़ी फीस सुनकर मैं मना कर दूंगा. लेकिन मैंने कहा कि मैं उन्हें 1 करोड़ तक भी दे सकता हूं, ताकि ऐसी बड़ी स्टार के साथ फिल्म कर सकूं. उस समय शायद ही किसी एक्टर को 1 करोड़ की फीस मिली होगी.’ (फोटो साभार: IMDb)

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ‘आज का अर्जुन’ फिल्म के लिए हामी भर दी थी. केसी बोकाड़िया ने बताया कि शूटिंग के वक्त उनका बिग बी से काफी अच्छा बॉन्ड बन गया था. फिर अमिताभ ने उनसे फीस के तौर पर 70 लाख रुपये ही लिए थे और बतौर डायरेक्टर केसी बोकाड़िया की पहली पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आज का अर्जुन’ 3.50 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुई थी. भारत में फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दुनियाभर में टोटल कमाई 10 करोड़ रुपये हुई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट है. (फोटो साभार: IMDb)