Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुडबॉलीवुड का बागी फिल्ममेकर, जिनकी पहली ही फिल्म हुई थी बैन, ...

बॉलीवुड का बागी फिल्ममेकर, जिनकी पहली ही फिल्म हुई थी बैन, 1998 में आई 1 मूवी ने बना दिया था स्टार


Last Updated:

Happy Birthday Anurag Kashyap: बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप आज 53 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर के 27 साल में कई बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट की हैं. महज 18 साल की उम्र में बतौर राइटर अपने कर…और पढ़ें

बॉलीवुड का बागी फिल्ममेकर, जिनकी पहली ही फिल्म हुई थी बैनबेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं अनुराग कश्यप
नई दिल्ली. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का नाम आते ही दिमाग में बगावती अंदाज और हकीकत से जुड़ी कहानियां ताज़ा हो जाती हैं. उनका सिनेमा सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि समाज का आईना है.

10 सितंबर 1972 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में जन्मे अनुराग कश्यप का आज बर्थडे है. निर्देशक, लेखक, प्रोड्यूसर और एक्टर—चारों भूमिकाओं में अपनी अलग पहचान रखते हैं. उन्होंने ब्लैक फ्राइडे, गैंग्स ऑफ वासेपुर, देव डी, अग्ली और मनमर्जियां जैसी फिल्में दी हैं, जिनमें जिंदगी की सच्चाई और गहरे किरदार दिखाई देते हैं.

पहली फिल्म पर लगा था बैन

अनुराग कश्यप को इंडिपेंडेंट और पैरेलल सिनेमा का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है. उनका स्टाइल हमेशा अलग, बागी और संवेदनशील रहा है, जिसने हिंदी फिल्मों को नया नजरिया दिया. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी पहली ही फिल्म पांच को सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था. साल 2001 में उन्होंने फिल्म ‘पांच’ बनाई थी, जो पांच दोस्तों की जिंदगी पर आधारित एक डार्क क्राइम थ्रिलर थी. फिल्म में हिंसा, गाली-गलौज और ड्रग्स का इस्तेमाल खुलकर दिखाया गया था. उस समय के हिंदी सिनेमा में यह सब नया था.सेंसर बोर्ड को फिल्म पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे पास करने से साफ इनकार कर दिया.

सैंसर बोर्ड से भिड़ गया था फिल्ममेकर

अनुराग की इस फिल्म को बोर्ड ने कई कट लगाने की बात कही, लेकिन अनुराग ने मना कर दिया. उनका कहना था कि यह उनकी आर्टिस्टिक विजन के खिलाफ है. नतीजा यह हुआ कि फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई. यह झटका उनके लिए बहुत बड़ा था और वह टूट गए. लेकिन यही हार उनके करियर की असली शुरुआत साबित हुई. उन्होंने सीखा कि सिस्टम से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका अपनी कला पर भरोसा रखना है. बाद में आई उनकी फिल्में ब्लैक फ्राइडे और गैंग्स ऑफ वासेपुर मास्टरपीस बन गईं. इनमें भी हिंसा, गालियां और डार्क रियलिटी बिना किसी फिल्टर के दिखाई गई.

बता दें कि साल 1998 में वह फिल्म सत्या लेकर आए थे. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बनाकर उन्हें अलग मुकाम पर पहुंचाया था. इस फिल्म की स्क्रिप्ट अनुराग कश्यप ने ही लिखी थी. इसके बाद अनुराग ने कई शानदार फिल्में कीं. जल्द ही अनुराग कश्यप ने राइटिंग के साथ डायरेक्शन में भी महारथ हासिल कर लिए. अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म पांच के जरिए बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. में

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

बॉलीवुड का बागी फिल्ममेकर, जिनकी पहली ही फिल्म हुई थी बैन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments