Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुडबॉलीवुड की वो मशहूर एक्ट्रेस, शादीशुदा स्टार के प्यार में बदला धर्म,...

बॉलीवुड की वो मशहूर एक्ट्रेस, शादीशुदा स्टार के प्यार में बदला धर्म, निकाह के बाद करियर बर्बाद, पहचाना?


Last Updated:

Guess The Heroine: 80-90 के दौर की खूबसूरत हसीना ने फिल्म ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. शानदार करियर के बीच उन्हें शादीशुदा स्टार से प्यार हुआ, तो धर्म बदलकर शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद फिल्म-निर्माताओं ने उनसे मुंह मोड़ लिया. उन्होंने 62 की उम्र में कमबैक किया और बेटी संग काम करने की ख्वाहिश पूरी की.

नई दिल्ली: हीरोइन भले आज पर्दे से दूर हैं, लेकिन 80 और 90 के दशक में वे अपनी लाजवाब एक्टिंग के लिए मशहूर थीं. हीरोइन ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी थीं, लेकिन उन्होंने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी, क्योंकि काम ही मिलना कम हो गया था. हम फिल्म निर्देशक और निर्माता महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान की बात कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@sonirazdan)

soni razdan, soni razdan movies, soni razdan religion, soni razdan birthday, soni razdan daughter, soni razdan husband Vikram bhatt, soni razdan mother, soni razdan age, soni razdan Vikram bhatt affair, soni razdan

सोनी राजदान शनिवार 25 अक्टूबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म बर्मिंघम (इंग्लैंड) में हुआ था. उनके पिता कश्मीरी पंडित थे और मां ब्रिटिश-जर्मन थीं. सोनी ने दोनों के कल्चर को अपनाया, लेकिन महेश भट्ट से शादी के समय उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था, क्योंकि महेश भट्ट पहले से शादीशुदा थे.(फोटो साभार: Instagram@sonirazdan)

soni razdan, soni razdan movies, soni razdan religion, soni razdan birthday, soni razdan daughter, soni razdan husband Vikram bhatt, soni razdan mother, soni razdan age, soni razdan Vikram bhatt affair, soni razdan

सोनी को पहले से एक्टिंग में रुचि थी. उन्होंने अंग्रेजी थिएटर में अपनी एक्टिंग की कला को निखारा और अंग्रेजी फिल्म जॉन फॉल्स की ‘द कलेक्टर’ में काम किया. 70 के दशक में आई इस फिल्म से इतनी सफलता नहीं मिली. सोनी ने 1981 में आई हॉलीवुड बंगाली फिल्म ’36 चौरंघी लेन’ में काम किया. इस फिल्म में एंग्लो-इंडियन लोगों के दुख-दर्द को संजीदगी से पर्दे पर दिखाया गया है. फिल्म को काफी पसंद किया. इसी साल उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ में दीपा का किरदार निभाया. (फोटो साभार: Instagram@sonirazdan)

soni razdan, soni razdan movies, soni razdan religion, soni razdan birthday, soni razdan daughter, soni razdan husband Vikram bhatt, soni razdan mother, soni razdan age, soni razdan Vikram bhatt affair, soni razdan

सोनी राजदान ने 1983 में मंडी, 1984 में सारांश, 1985 में त्रिकाल और 1986 में रिलीज हुई फिल्म खामोश में अपने अभिनय की बारीकियों दिखाईं. वह 1986 में हिंदी टीवी सीरियल ‘बुनियाद’ में नजर आईं. हालांकि प्यार और फिर शादी के बाद सोनी राजदान का करियर पटरी से उतरने लगा. सोनी ने खुद इस बात का खुलासा किया था. (फोटो साभार: Instagram@sonirazdan)

soni razdan, soni razdan movies, soni razdan religion, soni razdan birthday, soni razdan daughter, soni razdan husband Vikram bhatt, soni razdan mother, soni razdan age, soni razdan Vikram bhatt affair, soni razdan

सोनी राजदान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले महिलाओं का फिल्मों में काम करना और अपनी पहचान बनाना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि एक्ट्रेस के लिए एक फॉर्मेट तैयार होता है कि वो क्या करेंगी. उन्होंने बताया कि शादी के पहले सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था और शादी के बाद काम मिलना बंद हो गया. इंडस्ट्री में ये बाद फैल गई कि मेरी शादी हो गई है, तब काम करने की क्या जरूरत है.(फोटो साभार: Instagram@sonirazdan)

soni razdan, soni razdan movies, soni razdan religion, soni razdan birthday, soni razdan daughter, soni razdan husband Vikram bhatt, soni razdan mother, soni razdan age, soni razdan Vikram bhatt affair, soni razdan

सोनी राजदान को इन सब बातों से बहुत धक्का लगा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और काम की तलाश जारी रखी, जिसके बाद उन्हें टीवी सीरियल का ऑफर मिला. (फोटो साभार: Instagram@sonirazdan)

soni razdan, soni razdan movies, soni razdan religion, soni razdan birthday, soni razdan daughter, soni razdan husband Vikram bhatt, soni razdan mother, soni razdan age, soni razdan Vikram bhatt affair, soni razdan

सोनी ने 2001 में आई ‘मानसून वेडिंग’, बेटी आलिया की फिल्म ‘राजी’, 2019 में आई ‘वार’ और अमेजन की सीरीज ‘पीपा’ में काम किया. उन्होंने 62 साल की उम्र में 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजी’ में बेटी आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर किया. (फोटो साभार: Instagram@sonirazdan)

soni razdan, soni razdan movies, soni razdan religion, soni razdan birthday, soni razdan daughter, soni razdan husband Vikram bhatt, soni razdan mother, soni razdan age, soni razdan Vikram bhatt affair, soni razdan

सोनी राजदान ने डायरेक्शन और लेखन में भी हाथ आजमाया और फिल्म ‘गिरवी’ का निर्देशन किया. फिल्म में रेणुका शहाणे, कंचन रावल, कुणाल खेमू और अवतार गिल लीड रोल में थे. अब एक्ट्रेस अमेजन की सीरीज ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइज’ में दिखने वाली हैं. (फोटो साभार: Instagram@sonirazdan)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

बॉलीवुड की वो मशहूर एक्ट्रेस, शादीशुदा स्टार के प्यार में बदला धर्म, पहचाना?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments